संवाददाता। कानपुर। नगर में गोविंद नगर थाना क्षेत्र की चोरी की एफआईआर ने चौबीस घंटे के अंदर एक नया रुख ले लिया है। अब गोविंद नगर निवासी ज्योतिषाचार्य बाबा तरुण शर्मा पर नाबालिगों ने ही अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। इसके साथ ही कई वीडियो साक्ष्य के रूप में सौंपे हैं। अब गोविंद नगर थाने की पुलिस ने ज्योतिषाचार्य को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। गोविंद नगर-2 ब्लॉक में रहने वाले बाबा तरुण शर्मा पेशे से ज्योतिषाचार्य का काम करता था। तरुण ने बीते 2 अक्तूबर को गोविंद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर में आने वाले दो नाबालिगों ने 4.50 लाख रुपए की चोरी की। पुलिस ने जांच के बाद दोनों को अयोध्या के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया और करीब 2 लाख रुपए भी बरामद कर दिया। लेकिन पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बर्रा-5 में रहने वाले नाबालिग ने आरोप लगाया कि वह 10वीं का छात्र है। वह अपने मित्र के बताने पर बाबा के यहां अपनी कुंडली दिखाने गया था, लेकिन बाबा ने इस दौरान उसे कमरे में ले जाकर अश्लीलता की सभी हदें पार कर दी। इतना ही नहीं उसने अपने बर्रा गांव निवासी नाबालिग दोस्त को जानकारी दी तो बाबा के पास मामले की शिकायत करने पहुंचा। तो इस पर बाबा ने उसे भी नहीं छोड़ा और उसे भी अपने कमरे में दबोचकर अश्लीलता की। पुलिस ने दोनो नाबालिग छात्रों के परिजनों की तहरीर पर बाबा के खिलाफ कुकर्म और पाक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी बाबा को जेल भेज दिया गया। दोनों नाबालिगों ने पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि बाबा ने कुंडली दिखाने के दौरान उन्हें रुपए और अपने यहां काम करने वाली लड़की उपलब्ध करवाने का झांसा दिया था। इतना ही नहीं यह भी कहा था कि अच्छे-अच्छे लड़कों को मेरे पास लेकर आओ मैं तुम्हें अच्छी-अच्छी लड़कियां उपलब्ध कराऊंगा। इसके बाद ही बाबा ने एक के बाद एक दोनों दोस्तों के साथ अश्लीलता की और धमकाते हुए कहा था कि किसी को बताया तो जिंदगी बर्बाद कर दूंगा। बाबा के ऊपर जिन दोनों नाबालिगों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। यही दोनों नाबालिग 2 अक्तूबर को बाबा को नशीली कोल्डड्रिंक देकर 4.50 लाख रुपए चोरी करके फरार हो गए थे। पुलिस की जांच में सीसीटीवी और इंस्टाग्राम पर नोटो को बिस्तर पर बिछाकर रील बनाने पर पुलिस के शिकंजे में आए थे। पुलिस ने चोरी के आरोप में एक दिन पहले गुरुवार को ही हिरासत में लिया था। दोनों नाबालिगों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है।