November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में शुक्रवार को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की सत्रहवीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। बोर्ड बैठक में तय हुआ कि चार्टर प्लेन की तरह ई-बसों की बुकिंग नगर के भीतर चार, आठ और इससे अधिक घंटों में की जा सकेगी। अभी तक यह सुविधा नहीं थी। इसका किराया भी तय कर दिया गया है। इसके साथ ही मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) को बढ़ावा देने की खातिर छूट बीस फीसदी किराया से बढ़ाकर चालीस फीसदी कर दी गई है। मंडलायुक्त ने जिम्मेदारों से कहा कि एमएसटी बनवाने की सुविधा ऑनलाइन कर दी जाए। तय हुआ कि चार घंटे की बुकिंग में पाँच हजार रुपये आठ घंटे की बुकिंग को आठ हज़ार, रुपये के अलावा रविवार को आठ घंटे की बुकिंग पर छह हजार रुपये देने होंगे। इस राशि में जीएसटी अलग से देना होगा। साथ ही बिना टिकट सफर कराने में पकड़े गए लोगों की वापसी को समिति बना विचार करें। भ्रष्टाचार की शिकायतों को दरकिनार नहीं बल्कि उन पर पैनी निगाह रखें। सत्तर  फीसदी लोड देने वाले चालक-परिचालक दल को प्रोत्साहन राशि दी जाए। मंडलायुक्त ने अफसरों से कहा कि पीक आवर्स में जिन रूटों पर लोड भरपूर मिल रहा है तो वहां पर दूसरे रूटों की बसें लगा दें ताकि यात्री समय पर गंतव्य को पहुंचे। वहीं बस शेल्टर के अतिरिक्त पीपीपी मॉडल पर यात्रियों की सुविधा के लिए जगह-जगह शाइन बोर्ड लगाए जाएंगे। बैठक में नगर आयुक्त शिवशरप्पा जीएन, डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज, एडीएम सिटी राजेश कुमार, आरटीओ राजेश सिंह, आरएम लव कुमार, सिटी बस सेवा के डीवी सिंह मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *