संवाददाता।
कानपुर। नगर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र में एक घर में चाय बनाते समय गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग तेज होने लगी। सूचना पर पहुंची एफएस यूनिट ने आग पर काबू पाया। इस दौरान सिलेंडर को रशोईघर से बाहर लाने के प्रयास में चाय बना रही महिला झुलस गई। शिवराजपुर क्षेत्र के भौनत पुर गांव निवासी विश्वनाथ की पत्नी सुबह किचेन में गैस पर चाय बना रही थीं तभी गैस सिलेंडर ने रेगुलेटर के पास अचानक आग पकड़ ली और आग देखते ही देखते तेज होने लगी। सिलेंडर में आग लगी देख महिला के चीखने पर घर के सभी लोग मौके पर पहुंच गए। तब तक चाय बना रही महिला आग से घर को बचाने के लिए सिलेंडर को बाहर की तरफ खींचने लगी और उसे किचन से खींचकर आंगन में ले आई। इसी बीच ग्रामीणों द्वारा फायर सर्विस यूनिट को फोन कॉल कर सूचना दी गई। इस बीच ग्रामीण सिलेंडर पर मिट्टी आदि डालकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। किंतु गैस के तेज रिसाव के कारण आग शांत नहीं हुई। सूचना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची फायर कंट्रोल यूनिट ने सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वहीं एफएस यूनिट की सक्रियता के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया।