October 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के बजरिया थाना क्षेत्र के कंघी मोहाल घनी आबादी तंग गलियों का संजाल के एक मकान की तीसरी मंजिल तेज धमाके के साथ धराशायी हो गई। चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। मलबे में दबे परिवार के तीन लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और हैलट अस्पताल भेजा गया है।  सिलेंडर फटा या फिर कोई विस्फोटक था इसकी जांच के लिए पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर छानबीन कर रही है। घायलों में एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। कंघी मोहाल में बाबू जी के होटल के पास मो. टीपू का मकान है। एक सप्ताह पहले मो. टीपू का इंतकाल हो गया। मकान के तीसरी मंजिल पर टीपू का परिवार रहता है। मंगलवार दोपहर को मकान के तीसरी मंजिल पर जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतनी तेज था कि मकान की तीसरी मंजिल धराशायी हो गई। मलबे के नीचे घर में मौजूद आमिर, गजाला और तूबा दब गईं। तेज धमाका और फिर चीख-पुकार की आवाज सुन मोहल्ले के सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए। इलाके के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मलबे में दबे तीनों को बाहर निकाला और हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर डॉक्टरों ने आमिर की हालत गंभीर बताई है। सूचना पर बजरिया थाने की पुलिस, एसीपी अनवरगंज आईपी सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। परिवार के लोगों ने सिलेंडर फटने से हादसे की वजह बताई है। लेकिन पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच कर रही है कि सिलेंडर ही फटा कि घर में अन्य किसी तरह का विस्फोटक रखा हुआ था। इसके साथ ही परिवार के लोगों का आपराधिक इतिहास की भी जांच-पड़ताल की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News