संवाददाता।
कानपुर। नगर के साढ़ में लोगों ने ग्यारह गांवों में कलश यात्रा निकालकर लोगों को भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। इस दौरान यात्रा की शुरुआत कुढनी मंदिर से हुई यात्रा ग्यारह गांव घूमने के बाद भीतरगांव पहुंची। जहां पूजन अर्चन के बाद यात्रा का समापन किया गया। साढ़ थाना क्षेत्र के कुढ़नी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना करने के साथ अक्षत कलश यात्रा की शुरुआत की गई। यहां अक्षत कलश में पीले चावल भरकर रखे गए थे। यात्रा के गांव पहुंचने पर लोगों ने अक्षत कलश की जगह-जगह पर पूजा अर्चना की है। यहां पर माइक के जरिए लोगों को आगामी भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया।इस दौरान लाउड स्पीकर से भक्ति गीत गूंजते रहे। कलश यात्रा कुढ़नी से होकर रातेपुर, हाजीपुर कदीम, बरईगढ, साढ, अमौर, गम्भीरपुर, गौरीककरा, बिरसिंहपुर, बारीगांव, बेहटा बुजुर्ग होते हुए भीतरगांव कस्बा स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में पहुंची। जहां पर अक्षत कलश का पूजा अर्चना करने के बाद यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान यहां पर ब्लॉक प्रमुख अशोक सचान, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सैनी, राजेंद्र मिश्रा, धीरेन्द्र सिंह, कमलेश पांडेय, अमित मिश्रा, कल्लू पांडेय, रामदत्त समेत भक्त और श्रद्धालु शामिल रहे।