November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के गांवों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने के लिए जिला प्रशासन ने ताकत झोंक दी है। ऐसा मॉडल तैयार किया जा रहा है जो पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। शुक्रवार को कल्यानपुर विकास खंड स्थित ग्राम पंचायत बगदौधी बांगर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के तहत हर घर से कूड़ा लिया जाएगा। डीएम विशाख जी ने तैयारियों का निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि जिले के 16 गांवों से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने का मॉडल तैयार किया गया है। इसके तहत घरों से एक रुपए प्रति दिन की दर खर्च लिया जाएगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित घरों, संस्थाओं, शिक्षण संस्थानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक इकाइयों से भी शुल्क वसूला जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को ग्राम पंचायत में बैठक भी की गई। वाणिज्यिक व औद्योगिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले ठोस एवं तरल अपशिष्ट की मात्रा का मूल्यांकन किया जा चुका है, जिसकी मात्रा के आधार पर ग्राम पंचायत द्वारा आवासीय भवनों के लिए प्रति घर प्रतिदिन 1 रुपए की दर से स्वच्छता शुल्क निर्धारित किया गया। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों से प्रतिमाह 1000, दुकानों से 100, बैंकों से 1000, आवासीय फ्लैट से 100, होटलों से प्रतिमाह 1000, पेट्रोल पम्प से 500, कारखानों व उद्योगों से 5000 रुपए वसूला जाएगा। ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित शराब ठेका से 1 हजार, मैरिज लॉन व बारातघर से प्रति कार्यक्रम शुल्क लिया जाएगा। बैठक में सभी स्टेक होल्डर्स की सहमति से शुल्क तय किया गया है। डीएम ने ग्राम पंचायत में प्रत्येक घरों, संस्थाओं, शिक्षण संस्थानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक इकाइयों तक कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था के लिए 2 शिफ्ट में कूड़ा उठान के निर्देश दिए हैं। इसके लिए वाहन किराए पर लेने के लिए कहा गया है। डीएम ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र आरआरसी का निरीक्षण भी किया। वहीं खुले में पड़े कूड़े को साफ कराने के साथ खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई करने के लिए भी डीएम ने निर्देश दिए हैं। बैठक में एडीएम सप्लाई अजित कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी गजेन्द्र निरंजन, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर, खंड विकास अधिकारी, कल्यानपुर ज्योत्सना समेत ग्राम पंचायत के ग्रामीण, स्टेक होल्डर्स, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *