मेले में साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी होगा आयोजन
कानपुर। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और ‘रेपर्टवा फाउंडेशन’ के संयुक्तत तत्वावधान में पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या से शुरु होने वाला यह पुस्तक मेला 25 फरवरी तक मोतीझील मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार संख्या- 2 पर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी कानपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन के मीडिया विभाग की ओर से दी गयी है। कारपोरेशन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इस पुस्तक मेले में स्वतंत्रता आंदोलन और देश के इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभूतियों पर आधारित पुस्तकें विशेष रूप से उपलब्ध होंगी, साथ ही यहां से खरीदारी करने पर पुस्तक प्रेमियों को डिस्काउंट का लाभ भी मिलेगा। गौरतलब है कि कानपुर मेट्रो पिछले दो वर्षों से प्रत्येक स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुस्तक मेले का आयोजन करता रहा है।
गुरुवार से शुरु हो रहे पुस्तक मेले में साहित्य, दर्शन, विज्ञान, आध्यात्म, इतिहास, संस्कृति, धर्म आदि विविध विषयों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पुस्तकें तथा कालजयी रचनाएं पाठकों को एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। 1 माह तक चलने वाले मेले के दौरान कानपुर मेट्रो द्वारा समय-समय पर साहित्य और संस्कृति से जुड़ी गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे हर आयु वर्ग के लोगों में पुस्तक पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा मिले।