November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोमनपुर के मजरा गौशाला कटरी में खड़ी फसल को ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया गया है। फसल नष्ट करने वालों का पुलिस  पक्ष ले रही थी तो पीड़ित पक्ष की महिलाओं ने थाने का घेराव किया। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 151 के तहत कार्रवाई की। महाराजपुर के पुरवामीर चौकी क्षेत्र के डोमनपुर कटरी के मजरा गौशाला के किसान विनय निषाद व अन्य लोगों ने कटरी की जमीन पर लाही व मटर की बुवाई की थी। इसी जमीन को लेकर गांव के ही निषाद पार्टी के लोग अरूण, भीम व गणेश ने अपने को मंत्री का करीबी बताकर किसानों की खड़ी फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया। विरोध करने पर उन लोगो ने मारपीट की। इसके बाद पीड़ित किसान अखिलेश, परिवार के साथ पुरवामीर चौकी आए। जहां पर सुनवाई नहीं होने से महाराजपुर थाना का घेराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में दूसरे पक्ष को पकड़कर थाने ले आई। जिसके बाद पुलिस ने 151 की कार्रवाई की। तब जाके मामला शांत हुआ। पुलिस द्वारा दूसरे पक्ष पर हल्की धारा में 151 की कार्रवाई की गई। जिससे पीड़ित परिवार में नाराजगी  है। गांव में तनाव का माहौल है। महाराजपुर एसओ अभिषेक शुक्ला का कहना कि कटरी की जमीन को लेकर विवाद है। दोनों पक्ष उक्त जमीन पर अपना कब्जा बता रहे हैं। पीड़ित अखिलेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *