संवाददाता।
कानपुर। नगर में खेत की रखवाली कर रहे किसान पर शनिवार को सांडों ने हमला किया और दौड़ाकर पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के खेत में काम कर रहे लोगों ने ईंट पत्थर मारकर सांड को खदेड़ा और घायल किसान को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के फुफुवार सुई थोक का है। फुफुवार सुई थोक निवासी 71 वर्षीय जागेश्वर रोजाना की भांति खेत की रखवाली करने गए थे। इसी दौरान सांडों का झुंड आ गया और उनके खेत में घुसकर फसल को बर्बाद करने लगे। जागेश्वर ने सांडों को भगाने के लिए ललकार लगाई तो सांडों ने उन्हें घेर कर दौड़ा लिया। इसके बाद सांडो ने उन पर हमला कर दिया और उनको उठाकर जमीन पर पटक दिया। आसपास खेतों में काम करने वाले किसान जब तक पहुंचे तब तक सांडो ने उनको लहूलुहान कर दिया। घायल अवस्था में लोगों ने जागेश्वर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही किसान के परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।