July 11, 2025

मौत को दावत देता खुला मैन होल को बंद कराने कराने के लिए जनता परेशान लेकिन कोई सुनवाई नही खुला में हाल किसके भाग में है जन प्रतिनिधि को पता ही नही जनता के प्रतिनिधियों का काम है जनसेवा लेकिन कानपुर के मुस्लिम घनी आबादी वाले क्षेत्र अजमेरी चौराहे का है यहां पर एक मैनहोल खुला हुआ है जो की खुल्लम-खुल्ला मौत को दावत दे रहा है यहां पर हजारों लोग वाहनों के द्वारा और पैदल निकलते हैं सुबह से शाम तक हजारों लोग खाना खाने के लिए होटल और रेस्टोरेंट आते हैं  यहां पर एक मैन होल कई दिन से खुला हुआ था इसमें गिरकर लोग चुटहिल हो रहे थे लेकिन जनता के प्रतिनिधियों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था और आमजनों ने नगर निगम से भी संपर्क किया तथा जनता के प्रतिनिधियों से भी संपर्क किया लेकिन कोई सुनवाई नही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News