November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर की बारिश में खस्ताहाल हो चुकी सड़कों के गड्‌ढे भरने के लिए नगर निगम ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। 95 अन्य खस्ताहाल सड़कों के गड्ढों भरने के लिए नगर निगम ने साढ़े 4 करोड़ रुपए के टेंडर मांगे हैं। पार्षदों के प्रस्तावों को लेकर नगर निगम ने सड़कों को बनाना शुरू किया। नगर निगम ने सबसे पहले 37 सड़कों को तीन करोड़ रुपए से सही करने के लिए टेंडर खोले थे। जिसके बाद कई सड़कों को ठेकेदारों ने वर्क आर्डर मिलने के बाद बनाना शुरू कर दिया गया है। इसी बीच पार्षद कोटे की 42 अन्य सड़कों को भी चिह्नित कर गड्ढों को भरने की शुरुआत हो चुकी है। नगर निगम लगभग 3.5 करोड़ रुपये से इन खराब सड़कों को चलने लायक बना रहा है। नगर निगम मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने बताया कि सड़कों को प्राथमिकता के साथ ठीक कराया जा रहा है। राम नारायण बाजार, संगम लाल मंदिर से नयागंज रोड, चर्च रोड, गुंजन विहार में संकट मोचन मंदिर वाली सड़क, जेके कूड़ा अड्डा से तिवारीपुर, तीन खंभा चौराहे से वाजिदपुर, नमक वाली मस्जिद रोड से गोस्वामी नगर, बर्रा बाईपास से बसंत उद्यान चौराहा, बर्रा आई से साउथ सिटी चौराहा, साकेत नगर। सरस्वती बुक स्टॉल से बेंडी स्कूल, दुर्गा मंदिर से जूही डिपो, दामोदर नगर रुचि गिफ्ट एंड स्टेशनरी से नारायण दूध डेयरी, रतनलाल नगर में एचआईजी 57 से 66 व 75 से 77 तक, मोहन चौराहे से मंदिर तक, मसवानपुर में औखेश्वर मंदिर से सूर्य नारायण स्कूल तक, वार्ड 30 में हरि गर्ल्स हॉस्टल से बलवान सिंह पुलिया तक व अन्य सड़कें। पिछली बार सड़कों के सुधार कार्य के लिए नगर निगम ठेकेदारों ने निर्माण लागत के 38 फीसदी तक बिलो तक टेंडर डाले थे। जिसके बाद सड़कों का सुधार गुणवत्तायुक्त होगा इस पर सवाल हो गए हैं। सदन में भी इसपर हंगामा हुआ, जिसके बाद अब तय हुआ है कि बिलो टेंडर डालने वाले ठेकेदारों के कार्यों की पहले जांच होगी और उसके बाद ही भुगतान की कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *