संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिधनू में कोहरा अधिक होने के चलते एक डंपर पीछे से जाकर डंपर में घूस गया। हादसे में डंपर चालक केबिन में फंस गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन से चालक और क्लीनर को निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। जहां से उसे गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। घाटमपुर तहसील क्षेत्र के कुम्हड़िया गांव निवासी राजकुमार डंपर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार को वह डंपर में गिट्टी लादकर कबरई से उन्नाव जा रहा था। उसके साथ में घाटमपुर निवासी क्लीनर प्रशांत कुमार था। जैसे ही दोनों औंधा गांव के पास पहुंचे ही थे, तभी भीषण कोहरे के कारण आगे चल रहे डंपर में डंपर पीछे से जा घुसा। हादसे में चालक राजकुमार डंपर के केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं क्लीनर प्रशांत बाल बाल बच गया। घटना की सूचना राहगीरों और क्लीनर ने फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने चालक को केबिन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया हैं। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।