संवाददाता।
कानपुर। नगर में सर्दी में लोग खुले में न सोए और उनको रैन बसेरों में अच्छी व्यवस्थाएं मिले, इसके लिए मंगलवार को डीएम विशाख जी ने उर्सला और डफरिन अस्पतालों में बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया। डीएम को उर्सला अस्पताल के पास बने रैन बसेरे में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। कार्यदायी संस्था की पेमेंट में कटौती करने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि रैन बसेरों के बाहर साइन बोर्ड लगाने और केयर टेकर का नाम व मोबाइल नम्बर भी लिखने के निर्देश दिए। ताकि शिकायतकर्ता सीधे संबंधित अधिकारी से शिकायत कर सके। रैन बसेरे में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए।डीएम ने अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल चौहान को निर्देश दिए कि अस्पताल के रैन बसेरे के साथ-साथ सरकारी अस्पताल में अतिरिक्त स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी की जाए। निरीक्षण के दौरान एसीएम-3 को निर्देश दिए कि डफरिन व उर्सला अस्पताल का रेगुलर निरीक्षण करते रहे। रैन बसेरों में व्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम में महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर आयुक्त व जोनल अभियंताओं के साथ बैठक की। अलाव के लिए गीली लकड़ी सप्लाई होने पर महापौर ने कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही आपूर्तिकर्ता कंपनी पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उद्यान अधीक्षक वीके सिंह ने जानकारी दी कि अभी तक अलाव के लिए 3754 कुंतल लकड़ी सप्लाई की जा चुकी है। महापौर ने निर्देश दिए कि आपूर्ति की जा रही लकड़ी की प्रतिदिन क्वालिटी चेक करें व विशेष रूप से रैन बसेरों के पास अलाव की व्यवस्था अनिर्वाय रूप से कराएं। बैठक में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन व चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी मौजूद रहे।