संवाददाता।
कानपुर। नगर में शुक्रवार को जीएसटी ने केसर पान मसाला कारोबारी हरीश मखीजा के ट्रेडर पर छापेमारी की। नयागंज स्थित जैन कटरा मार्केट में टीम ने छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। टीम ने दस्तावेजों को खंगालना शुरू किया। सूत्रों के मुताबिक करोड़ों रुपए के माल में जीएसटी चोरी लगातार की जा रही थी।कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर जीएसटी की दो टीमों ने एक साथ छापेमारी की। छापेमारी की सूचना के बाद आसपास के कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति रही। जीएसटी की टीमों ने प्रतिष्ठानों में कागजों की पड़ताल शुरू की। जिसमें करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी पकड़े जाने की सूचना है। हालांकि अभी टीम की कार्रवाई जारी है। केसर पान मसाला ग्रुप पर 2 वर्ष पहले इनकम टैक्स की बड़ी रेड पड़ी थी। उस दौरान 70 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति का खुलासा गया था। अवैध तरीके से प्रॉपर्टी को मुंबई और बंगलुरू में खरीदा गया था। प्रापर्टी खरीद में रियल एस्टेट कंपनी का लिंक भी टीम को मिला था। उस दौरान कर चोरी के अलावा करोड़ों रुपए के डायवर्जन के सबूत भी मिले थे।