November 22, 2024

कानपुर। विकास प्राधिकरण कानपुर नगर उपाध्यक्ष विशाख अय्यर ने प्राधिकरण के करोङो रुपए की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे और अतिक्रमण के खिलाफ सुजातगंज योजना में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। सुजातगंज योजना के बी-ब्लाक में विभिन्न भूखण्डों एवं उससे जुड़े पार्क/स्कूल की लगभग 2150.00 वर्ग0मी0 भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गयाहै।
 प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण मुक्त करायी गयी भूमि पर मौके पर प्री-काॅस्ट बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य, जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय पुलिस बल के सहयोग से प्रारम्भ कर दिया गया है।
इसके अलावा प्राधिकरण ने कुछ माह पूर्व सुजातगंज योजना के ब्लाक-बी में नियोजित एवं आवंटित विभिन्न भूखण्डों जिन पर कुछ व्यक्तियों ने अवैध कब्जा कर लिया था, उसको अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। मुक्त  कराये गये इन भूखण्डों (260, 173, 174, 175, 176, 177, 178, 142, 170, 247ए, 171, 145, 257, 253, 256, 172, 252, 254) पर अनाधिकृत रूप से हस्तक्षेप कर रहे आवंटियों द्वारा बाउण्ड्रीवाल बनाये जाने में बाधा उत्पन्न की जा रही थी। प्राधिकरण के  चलाये गये अभियान में जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय पुलिस बल के सहयोग से इन भूखण्डों पर कब्जा लेकर बाउण्ड्रीवाल का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। रिक्त करायी गयी भूमि का अनुमानित मूल्य लगभग रु0 7.50 करोड़ रुपये है। और कब्जा किये हुए लोगो को हिदायत दे दी गई है कि दुबारा इस तरह का प्रयास किया गया तो कानूनी दंडात्मक कार्यवाही करी जायेगी।

 कार्यवाही के दौरान प्राधिकरण की ओर से अधिशाषी अभियन्ता  आर0के0 पाण्डेय, विशेष कार्याधिकारी  अजय कुमार सहित, जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार सदर  रितेश कुमार सिंह आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *