October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर के विकास और जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के लिए महापौर प्रमिला पांडेय ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान महापौर ने जलापूर्ति की समस्या को लेकर बड़ा मुद्दा उठाया। इसके लिए उन्होंने 486.38 करोड़ रुपए के बजट प्रस्ताव रखे। इसके लिए महापौर ने एयर पॉल्यूशन से निजात दिलाने के लिए बजटकी मांग रखी। महापौर ने मंत्री को बताया कि योजना के तहत बेहद घटिया तरीके से गंगा बैराज से शास्त्री चौक तक जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी। जो आए दिन लीकेज हुआ करती है। इसकी मरम्मत और रेट्रोफिटिंग के लिए जल निगम ने कार्य योजना तैयार की थी, इसमें 139.38 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा अमृत योजना 2.0 के तहत शहर के पूर्वी और दक्षिण वार्डों में पेयजल आपूर्ति के लिए 347 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है। महापौर ने नगर की स्ट्रीट लाइटिंग व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी केंद्रीय मंत्री से बजट मांगा। 70 करोड़ रुपए से शहर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को मजबूत करने के लिए (सेन्ट्रल कन्ट्रोलिंग एण्ड मॉनिट्रिंग सिस्टम) लगाया जाना आवश्यक है। 20 नए स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन के लिए 15 करोड़ रुपए के बजट को दिए जाने की मांग की। महापौर ने आगे बताया कि सर्दियों के साथ ही कानपुर में पॉल्यूशन का स्तर देश में चरम पर आ जाता है। ऐसे में मांग की कि 15वें वित्त के तहत एयर पॉल्यूशन के लिए जो भी बजट आवंटित किया जाए, उसे पोर्टल के माध्यम से किया जाए। बजट को किस मद में खर्च किया गया, इसकी मॉनिटरिंग भी की जाए। जीआईएस टैगिंग भी कराई जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *