October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर। केंद्रीय विद्यालय आईआईटी कानपुर में दो दिवसीय संभाग स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईटी के प्रो. अनीस उपाध्याय रहे, जिनका स्वागत विद्यालय के प्राचार्य रवीश चंद्र पांडेय ने किया। लखनऊ संभाग की सहायक आयुक्त अर्चना जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रही। इनका स्वागत विद्यालय की उप प्रचार्या अमिता सिंह एवं समस्त विद्यालय परिवार ने किया। मुख्य अतिथि प्रो. अनीश उपाध्याय ने कहा कि ऐसे मंच का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए, ताकि सभी बच्चों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिले, जब विद्यार्थियों को एक अच्छा मंच मिलेगा तभी वह आगे और बेहतर करने के लिए तैयार हो पाएंगे। आज के युवाओं को तकनीक पर ज्यादा काम करने की जरूरत है। जैसे-जैसे समय बदल रहा है, वैसे-वैसे तेजी से तकनीक में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 250 विद्यार्थी एवं 65 अनुरक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। इस विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की थीम पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रदर्शनी लगाकर लोगों को आकर्षित करने का काम किया है अलग-अलग विद्यालयों ने अलग-अलग प्रदर्शनी दिखाई जैसे की अपने पारिस्थितिकी तंत्र को जाने, स्वास्थ्य पोषण एवं कल्याण को बढ़ावा देना, पारिस्थितिकी तंत्र और स्वास्थ्य के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक प्रथाएं, आत्मनिर्भरता के लिए पारिस्थितिकी तंत्र आधारित दृष्टिकोण, पारिस्तिथिकी तंत्र और स्वास्थ्य के लिए तकनीकी नवाचार आदि थीम पर अपना अपना प्रदर्शन दिखाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य आरसी पांडेय, अपर्णा त्रिपाठी, उप प्रचार्या अमिता सिंह आदि लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *