संवाददाता।
कानपुर। चर्चित कुशाग्र अपहरण हत्या कांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने के लिए कोचिंग के छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में शामिल छात्रों ने अरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। कैंडल मार्च में काकादेव कोचिंग मंडी के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए। काकादेव के मेनन कोचिंग की ओर से यह कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें काकादेव के कई कोचिंग सेंटरों के स्टूडेंटों ने हिस्सा लिया। कैंडल लेकर सड़क पर छात्र-छात्राएं उतरीं तो हुजूम बढ़ता चला गया। कुशाग्र के हत्यारों को फांसी की मांग देने के साथ ही कानपुर के पुलिस प्रशासन ने छात्रों को सुरक्षा देने की भी मांग की है। कैंडल मार्च खत्म होने के बाद स्टूडेंट ने कुशाग्र की तस्वीर के आगे कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि भी दी। इस दौरान स्टूडेंट भावुक भी हो गए। छात्रों का कहना था कि अगर उन्हें भयमुक्त माहौल नहीं मिलेगा तो पढ़ना और घर से निकलना दूभर हो जाएगा।