November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
छत्रपति शाहूजी  विश्वविद्यालय कानपुर से गए हुए प्रतिनिधि मण्डल के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, डॉ. प्रभात कुमार द्विवेदी तथा डॉ. राजीव मिश्रा ने नेपाल की राजधानी काठमांडू के धुलिखेल में चल रही उच्च शिक्षा शिखर सम्मेलन के तीसरे एवं अंतिम दिन भविष्य की शिक्षा का रोड मैप दिया। उनके द्वारा उच्च शिक्षा में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर तथा नेपाल के अन्य विश्वविद्यालयों के साथ अन्तर्राष्ट्रीयकरण  सहयोग तथा उच्च शिक्षा के उन्नयन एवं नेपाली समाज के उत्थान के प्रयास के बारे में बताया। कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने काठमांडू विश्वविद्यालय एवं अन्य अनेक विश्वविद्यालयों के साथ उच्च शिक्षा के गुड़वत्ता एवं आधुनिक शिक्षा में जैसे कि आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स, डाटा साइंस आदि के माध्यम से छात्र-छात्राओं को किस प्रकार से इक्कीसवीं सदी के लिए तैयार किया जा सकता है और इसमें छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर क्या भूमिका निभा सका है। इसका विस्तार से व्याख्यान किया। कानपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने नेपाल के सुदूर क्षेत्रों से आये छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में आकर अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण करने के लिए आमंत्रित किया।सभी प्रकार का सहयोग तथा स्कालरशिप प्रदान किए जाने का भरोसा दिलाया। 500 से अधिक छात्र- छात्राओं ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में संचालित हो रहे पाठ्यक्रमों के प्रति अपना रुझान दिखाया। छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुये डॉ. प्रभात कुमार द्विवेदी तथा डॉ. राजीव मिश्रा ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में संचालित हो रहे सभी पाठ्यक्रमों एवं कानपुर के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।कार्यक्रम के अंतिम दिन सम्मेलन के समन्वयक ने कानपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव को पंचमुखी रुद्राक्ष की माला पहना कर एवं सालिग्राम भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सम्मेलन के समन्वयकों, एआईयू तथा काठमांडू विश्वविद्यालय की भी सराहना की और भविष्य में भी उच्च शिक्षा सम्बन्धी सम्मेलनों का आयोजन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में करने का प्रस्ताव भी दिया। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की काठमांडू में भारतीय दूतावास के उच्च अधिकारियों के साथ हुई। बैठक में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के अन्तर्राष्ट्रीयकरण एवं नेपाल से छात्र- छात्राओं के विश्वविद्यालय में अध्यन करने के लिए विमर्श हुआ। आगे भविष्य में किस प्रकार नेपाल के विश्वविद्यालय और छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के मध्य अनेकों-अनेक कांफ्रेसेंस, वर्कशॉप संचालित करेगा, इस पर भी चर्चा हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *