संवाददाता।
कानपुर के बिल्हौर में एक किसान के घर सोमवार रात चोरों ने धावा बोलकर नकदी व जेवर सहित लाखों रुपए का माल चोरी कर लिया। घरवालों के जागने पर भागने के प्रयास में चोरों का एक मोबाइल मौके पर ही छूट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल से चोरों की पहचान कर दो युवकों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ शुरू की।बिल्हौर कोतवाली की उत्तरीपुरा चौकी क्षेत्र के खजुरिया निवादा गांव निवासी किसान राजेश के अनुसार सोमवार रात छत के रास्ते उसके घर में घुसे चोरों ने उसके कमरे में रखे बक्से और झोले में रखे 25 हजार रुपए नकद, एक चांदी की कमर पेटी, एक जोड़ी तोड़ियां और सोने की झुमकी चोरी कर ली। उसी दौरान उनकी पत्नी की नींद खुल गई। उन्होंने चोरी कर रहे चोरों का विरोध किया। जिस पर चोरों ने उनकी गर्दन दबा दिए। पत्नी के चिल्लाने पर घर के अन्य लोग भी जाग गए। घर वालों को आता देख नकाबपोश चोरों ने पत्नी को धक्का मारकर गिरा दिया। चोरी किए गए सामान सहित मौके से भाग निकले। किंतु जल्दबाजी में एक चोर का मोबाइल वहीं मौके पर ही छूट गया। घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल में मिले मोबाइल के आधार पर चोरों की पहचान कुछ ही देर में कर ली। पड़ोस के ही दो युवकों को हिरासत में ले लिया। दोनों को पुलिस चौकी लाकर घटना के संबंध में पूछताछ शुरू की। पकड़े गए दोनों युवक गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे है।
कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। मामले में पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।