November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के जाजमऊ में नशेबाजी का विरोध करना एक बुजुर्ग महिला आशा शुक्ला को भारी पड़ गया। उनके ही मकान में किराएदार के बेटे ने शराब पीने का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला और उनके बेटे को पीटा। मारपीट में वृद्धा गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं थी। इलाज के दौरान वृद्धा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके अरेस्ट कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। जाजमऊ चेक पोस्ट इलाके में रहने वाली आशा शुक्ला (75 वर्ष) बेटे ओमकार और अविनाश के साथ रहती थीं। बेटे ओमकार ने बताया कि उनके ताऊ मोहनलाल शुक्ला के बेटे अनिल ने अपनी दुकान निशा गुप्ता को किराए पर दे रखी है। जिसका बेटा अजय गुप्ता आए दिन घर के बाहर बनी दुकान पर नशेबाजी करता है। बीते 22 दिसंबर को वह मां के साथ लाल बंगला बाजार गए थे। घर लौटने पर देखा कि अजय घर के बाहर बैठकर दोस्तों के साथ नशेबाजी कर रहा था। नशेबाजी का आशा शुक्ला ने विरोध जताया। इस बात से अजय गुप्ता इतना भड़क गया कि आशा शुक्ला से मारपीट शुरू कर दी। बचाव करने दौड़े बेटे ओमकार ने बचाने का प्रयास किया तो उनसे भी मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान वृद्धा आशा के जमीन पर गिरने से कूल्हा टूट गया था। इसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और उन्हें इलाज के लिए हैलट में भर्ती कराया था। आशा की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जाजमऊ थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि आरोपी के अजय गुप्ता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके अरेस्ट कर लिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *