संवाददाता।
कानपुर। नगर में मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने मण्डलीय विकास कार्यों, निर्माण कार्यों, कर-करेत्तर व राजस्व की समीक्षा बैठक की। कमिश्नर ने दो टूक कहा कि विकास कार्यों की रैंकिंग गिरने की स्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसको लेकर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की। कानपुर मंडल में जनपद इटावा प्रदेश में 24वें, कन्नौज 31वें, कानपुर देहात व कानपुर नगर 42वें, फर्रुखाबाद 50वें और औरैया 62वें स्थान पर है। सभी सीडीओ फ्लैगशिप योजनाओं का अनुश्रवण करके जनपद स्तर से विभागीय पोर्टल पर सूचना अपलोड करें। जिससे रैंकिंग सुधरे। कैम्प कार्यालय में कमिश्नर ने कहा कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र के विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों के परिसर और उनके बाहर गंदगी न हो। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों के सापेक्ष उपस्थिति में कानपुर देहात और नगर में बच्चों की उपस्थिति गत माह से कम है। इसलिए तीन महीने की तुलनात्मक उपस्थिति का विवरण दें। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 के अन्तर्गत ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत ग्रामों में गृहों अथवा प्रतिष्ठानों से संग्रहित अपशिष्ट के सम्बन्ध में कानपुर व कन्नौज के अतिरिक्त मण्डल के अन्य जनपदों की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं है। फसल अवशेष व कूड़ा जलाने की घटनाएं प्रकाश में आने पर तत्काल कार्रवाई करें। प्राथमिक विद्यालयों के अवशेष 62 जर्जर भवनों की 7 दिन में नीलामी कराएं।डीएम इटावा, कन्नौज, कानपुर नगर व कानपुर देहात अवशेष सोलर स्ट्रीट लाइटों के लिए जनप्रतिनिधियों से जिला योजना में प्रस्ताव के मुताबिक शासन को भेजे। हाईवे पर किसी भी दशा में निराश्रित गोवंश नहीं पाया जाए। मॉडल उचित दर दुकान को लेकर कन्नौज व कानपुर देहात की स्थिति खराब है। आयुष्मान भारत के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड निर्माण के अन्तर्गत जनपदों की प्रगति संतोषजनक न होने के कारण अपर निदेशक से स्पष्टीकरण लिए जाने का निर्देश दिया। सीडीओ निर्माण कार्यों की समीक्षा में अगर बार-बार कार्यदायी संस्था की कमियां मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें। बैठक में सभी सीडीओ समेत जिले के अफसर मौजूद रहे।