July 10, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में कारीगर ने व्यापारियों का 15 से 20 किलो सोना और कैश 1.5 करोड़ पार कर दिया। अब कारीगर का सीसीटीवी सामने आया है। इसमें वह स्कूटी पर 20 किलोग्राम से ज्यादा सोना और 1.5 करोड़ कैश लेकर भागता हुआ नजर आ रहा है। इसमें नजर आ रहा है कि कारीगर स्कूटी के पास आया। वह मोबाइल से बात कर रहा है। कारीगर का साला और एक साथी गत्ते और झोले में माल लेकर स्कूटी पर रख रहे हैं। फिर कारीगर माल को लेकर भाग गया। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी। इसके साथ ही पुलिस की टीमें दिल्ली, मुंबई से लेकर कई राज्यों में छापेमारी के लिए रवाना हो गई है। बिरहाना रोड में रहने वाले संपत राव लवाटे का बेकनगंज सर्राफा मार्केट में गोल्ड टेस्टिंग और सोना लगाने का कारखाना है। इसमें उसके साथ साला महेश मस्के और उसकी पत्नी संध्या लवाटे भी काम में हाथ बटाती है। शातिर संपत राज लवाटे ने अपने विश्वास का फायदा उठाकर बाजार का 20 किलो से ज्यादा का सोना और करीब 1.50 करोड़ कैश लेकर परिवार समेत भाग गया। बजरिया थाने में 15 व्यापारियों ने लिखित तहरीर दी है। व्यापारियों ने संपत के पड़ोसी कारखाना के सीसीटीवीजांच की। इस दौरान सामने आया कि शातिर महेश मस्के 2 दिसंबर की रात को 12:15 बजे कारखाने से गत्तों और झोलों में सोना व कैश लेकर चोरी-छिपे निकला। उसके दुकान में काम करने वाले कारीगरों ने सामान रखवाने के दौरान मदद भी की। मामले में पुलिस ने मदद करने वाले दोनों कारीगर समेत अन्य को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इसके साथ ही एसआईटी में शामिल पुलिस अफसर अपनी टीम के साथ महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली, लखनऊ, आगरा और अन्य राज्यों में छापेमारी के लिए रवाना हो गई ह। वहीं, दूसरी तरफ करोड़ों का सोना व कैश जाने से व्यापारी परेशान है। व्यापारियों ने खुद ही जांच पड़ताल करके बाजार से कारीगर के कारखाने से करोड़ों के जेवरात व कैश ठिकाने लगाते सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस ने अपनी जांच में इस वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग को भी शामिल कर लिया है।बेकनगंज सर्राफा बाजार से शातिर कारीगर ने एक-दो नहीं सैकड़ों लोगों से रुपए उधार लेने के साथ ही जेवरात ले गया। भागने की चर्चा बाजार में होते ही एक के बाद एक व्यापारी सामने आ रहे हैं। शातिर ने 10 हजार से लेकर 10-20 लाख जिससे जो भी मिला समेट लिया। कई व्यापारी पुलिस की कार्रवाई के डर से बाहर ही नहीं आ रहे हैं। उनका कहना है कि सोना दो नंबर का था, चोरी में चला गया और एक नंबर में कैसे दिखाएंगे। व्यापारियों ने बताया,”सोना कारीगर संपत राव लवाटे की 30 सालों से ज्यादा समय से बाजार में सोना गलाने और टेस्टिंग का काम कर रहा है। पूरे बाजार में पहले संपत ने विश्वास जमाया। जब व्यापारी आंख बंद करके लाखों रुपए का सोना उसे देने लगे, तो उसने कारखाना बंद करके भाग निकला।” संपत और उसका साला महेश मूल रूप से मय्यका मंदिर के पास नगराले शांगली महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। ठगी के शिकार सर्राफ मोहम्मद अय्यूब ने बताया, ”लवाटे साल 1995 में अपने जीजा प्रकाश के यहां आया था। यहीं पर रहकर उसने काम सीखा। फिर यहीं पर हरबंशमोहाल के पते पर उसने आधार कार्ड बनवा लिया।
प्रकाश ने अपना काम बढ़ाया और राजौरी गार्डन दिल्ली में अपनी दुकान कर ली। उसने संपत राव को यहां की दुकान और कारखाना चलाने को दे दिया। संपत ने अपने नाम पर फर्म बनाई। इसके बाद एसआर गोल्ड टेस्टिंग फर्म खोली।” ठगी के शिकार मो. अय्यूब ने बताया, ”छह माह पहले संपत टेस्टिंग मशीन लेकर आया था। उसका कारोबार दो मालों में तेजी से फैला है। पहली मंजिल पर स्थित फ्लैट में वह सोना गलाने और पकाने का काम करता था। वहीं दूसरी मंजिल के फ्लैट में उसने 6 महीने पहले ही लाखों रुपए की लागत से गोल्ड टेस्टिंग मशीन लगाई थी। इस दौरान दुकानों के नवीनीकरण में 50 लाख रुपए खर्च किए थे। बेकनगंज, चमनगंज और आस-पास के इलाकों में 123-125 सर्राफा कारोबारियों की दुकानें हैं। उसमें अकेले इस इलाके में संपत की सोना पिघलाने का काम करता था। लिहाजा यहां के कारोबारी चौक जाने के बजाय उसी से काम करवाते थे।”बअय्यूब ने बताया, ”एक साल पहले प्रकाश का कोई मामला दिल्ली में हुआ था। इसके लिए वहां की पुलिस यहां संपत को उठाने आ गई थी। उस दौरान कारोबारियों ने विरोध कर उसे बचाया था। इससे पहले पूर्व थाना अध्यक्ष बेकनगंज नवाब अहमद के कार्यकाल में पुलिस ने कोरोना काल में इसके पास से कारोबारियों का 700 ग्राम सोना पकड़ा था। तब 100 ग्राम गायब हुआ था। बाद में पुलिस ने उसे बरामद किया था।” महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अरोरा ने बताया, कमिश्नरेट पुलिस को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 72 घंटे का समय दिया गया है। अगर 72 घंटे में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो लखनऊ में उच्चाधिकारियों के सामने मामला उठाया जाएगा। एक-दो नहीं दर्जनों परिवार की रोजी-रोटी का सवाल है। एसीपी सीसामऊ श्वेता कुमारी के नेतृत्व में एसआईटी बनेगी। इसमें इंस्पेक्टर बजरिया अजय कुमार सिंह और चार सब इंस्पेक्टर शामिल होंगे। वहीं दूसरी ओर आरोपितों के फोटो दिल्ली, मुंबई व लखनऊ एयरपोर्ट प्रबंधन को भेजे जाएंगे। ताकि वह देश छोड़कर न भागने पाए। नेपाल बार्डर पर भी इन आरोपितों को लेकर हाई अलर्ट जारी कराया जाएगा। महानगर सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री अशोक बाजपेयी, शिव सोनी, दुर्गा केसरवानी, अजय तिवारी, सत्येंद्र वर्मा सहित पीडित कारोबारी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News