संवाददाता।
कानपुर। नगर के कल्याणपुर खुर्द में कमरा लेकर लॉ की पढ़ाई करने वाले छात्र दिव्यांश (22 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। कन्नौज के मकरंद नगर से कानपुर पढ़ने आया था। दो दिन पहले ही मंगलवार को गांव से लौटा और लॉ में दाखिला लिया। इसके बाद सुसाइड करके जान दे दी। परिवार और पुलिस के लोग भी सुसाइड की वजह नहीं समझ पा रहे हैं। कल्याणपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कन्नौज मकरंदनगर में रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता अमर सिंह पाल का बेटा नीलेश पाल कल्याणपुर खुर्द में किराए के मकान में अपने बड़े भाई शिवा के साथ रहता था। साथ में रहने वाले बड़े भाई शिवा के मुताबिक गुरुवार की सुबह 5 बजे शिवराजपुर के एक निजी कॉलेज में पढ़ाने चला गया था। दोपहर 2 बजे जब घर वापस आया तो देखा दरवाजा अंदर से बंद है। आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं खुला तो जोर से धक्का दिया दरवाजा खुल गया। अंदर देखा कि नीलेश कमरे में पंखे के कुंडे से फांसी के फंदे के सहारे लटक रहा था। सूचना पर कल्याणपुर थाने की पुलिस, फोरेंसिक टीम और परिवार के लोग पहुंचे। शिवा ने बताया कि नीलेश बीते मंगलवार को ही गांव से लौटा और अरौल के एक कॉलेज में एलएलबी में एडमिशन कराया था। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा था। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि छात्र के सुसाइड का मामला है। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। फिर भी मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।