संवाददाता।
कानपुर। नगर में आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती कानपुर विकास प्राधिकरण में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य एवं अन्य अधिकारियों ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मो आशिक और उनके साथी कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए कर्णप्रिय रामधुन व बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन ते तेने कहिए जे पीर पराई जाणे रे सहित अन्य भजनों व राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात विचारों की शृंखला प्रारंभ किया गया जिसमे विभिन्न वक्ताओं ने श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को विधि अधिकारी एस बी राय, उपजिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री, मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव, अपर सचिव डॉ गुडाकेश शर्मा व सचिव शत्रोहन वैश्य ने संबोधित किया। सचिव ने अपने उद्बोधन में बापूजी एवं शास्त्री जी के सिद्धांतों का अनुकरण करने तथा उनके बनाए हुए मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन विधि व जन संपर्क अधिकारी एस बी राय ने किया।