संवाददाता। कानपुर। नगर में नवंबर 2022 के बाद फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर करीब 2:25 बजे फिर दूसरा झटका 2:51 महसूस किया गया। भूकंप के झटके लगते ही लोग ऊंची बिल्डिंगों से जमीन की तरफ भागे। लोग अपार्टमेंट, ऑफिस और ऊंची इमारतों को खाली कर सड़कों पर आ गए। नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार, भूकंप के झटके दो बार महसूस किए गए। पहला झटका दोपहर 2:25 बजे आया, जिसकी तीव्रता 4.46 थी। वहीं, इसके ठीक आधे घंटे बाद दोपहर 2:51 बजे भूकंप का एक और झटका आया। सिविल लाइंस स्थित 9 मंजिला कृष्णा टॉवर, कॉन चैंबर समेत अन्य रिहायशी बिल्डिंग को खाली कर लोग सड़कों पर उतर आए। वहीं सर्वोदय नगर, पांडु नगर, इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट, रतन आर्बिट, शिवधाम अपार्टमेंट समेत अन्य टॉवरों में रहने वाले लोग फ्लैट छोड़कर खुले एरिया या रोड की तरफ भागकर नीचे पहुंचे। बता दें कि इससे पहले कानपुर में 9 नवंबर-2022 में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रात दो बजकर एक मिनट पर भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई थी, इसका केंद्र उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर बनाया गया था। इससे पहले कानपुर में ही 19 अगस्त 2022 को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई थी। इससे पहले 25 अप्रैल 2015 को भी कानपुर में 6.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था।