संवाददाता।
कानपुर। नगर में पुलिस कमिश्नरेट अब पब्लिक के फीडबैक के आधार पर चलेगा। यहां तक की थानेदारों को अब क्राइम रिकॉर्ड नहीं, बल्कि पब्लिक के फीडबैक पर कार्रवाई होगी। चार्ज संभालने के बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार लगातार पब्लिक के बीच मूवमेंट में है। पब्लिक से कानपुर पुलिस को लेकर फीडबैक बेहद खराब मिला है। अब इसे सुधारने के लिए कानपुर पुलिस कमिश्नर हर जद्दोजहद कर रहे हैं।कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने 4 जनवरी की रात को चार्ज संभाला था। इसके बाद अगले दिन 5 जनवरी को कानपुर पुलिस कमिश्ररेट ऑफिस के चप्पे-चप्पे से वाकिफ होने के बाद दिन भर शहर में भ्रमण किया। अब 6 जनवरी यानी शनिवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कानपुर को लेकर फीडबैक लिया। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को लेकर लोगों से फीडबैक मांगा। इसमें करीब 3700 लोगों ने वोट किया। जिसमें 60 फीसदी लोगों ने कानपुर पुलिस की कार्यशैली को चौथे नंबर पर रखा। सिर्फ 10 फीसदी लोगों ने अति उत्तम, 20 फीसदी लोगों ने उत्कृष्ट और 10 फीसदी लोगों ने उत्तम बताया। शनिवार को पुलिस कमिश्नर ने इसी फीडबैक के आधार पर अब थानेदारों की भी रैंकिंग की जाएगी। अगर पब्लिक ने खराब फीडबैक दिया तो थानेदार को चार्ज से हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही कांस्टेबल से लेकर थानेदार को पब्लिक के बीच मूवमेंट बढ़ाने की बात कही है। इससे कि पब्लिक के दर्द का नजदीकी से पता चल सके और उनसे जुड़ाव हो सके। कानपुर पुलिस कमिश्नर चार्ज संभालने के बाद एक्शन मोड में हैं। उन्होंने साफ कहा है कि कानपुर में पत्रकारिता के आड़ में जमीनों पर कब्जा और अपराध करने वाले कथित पत्रकारों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही काले कोट यानी वकील के भेष में छिपे अपराधियों और दागी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इससे कि कानपुर में लॉ एंड ऑर्डर बेहतर किया जा सके और पब्लिक के मन से भय खत्म हो।