संवाददाता।
कानपुर। नगर में पुलिस कमिश्नरेट की आईजीआरएस यानी मुख्यमंत्री पोर्टल पर सुनवाई नहीं करने पर 74वीं रैंकिंग मिली है। इसके चलते ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने गुरुवार को थानेदारों की जूम एप पर ली गई मीटिंग में जमकर क्लास लगाई। कहा कि थानेदारों की लापरवाही के चलते छोटे जिलों से भी पीछे कानपुर पहुंच गया है। अब एक-एक शिकायतों के निस्तारण की मॉनीटरिंग होगी। जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि समीक्षा के दौरान पाया गया कि बाबूपुरवा, गुजैनी, स्वरूपनगर, कर्नलगंज और ग्वालटोली के खराब प्रदर्शन के कारण पुलिस कमिश्नरेट का प्रदर्शन इतना ज्यादा खराब हुआ। सेंट्रल जोन के तीन और दक्षिण जोन के दो थानों का प्रदर्शन ने शहर के थानों में लोगों की परेशानियां सुनने और उसका निस्तारण करने में सबसे ज्वादा खराब प्रदर्शन रहा है। जबकि ककवन, चौबेपुर, अरौल, कैंट और जाजमऊ थाने का प्रदर्शन सराहनीय रहा। बैठक के दौरान आईजीआरएस की शिकायतों को प्राथमिकता से सुनवाई का आदेश दिया है। अब इसमें लापरवाही करने वाले थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नए आदेशों को जनवरी से लागू किया जाना था लेकिन दिसंबर माह की आइजीआरएस रिपोर्ट नए आदेश के अनुरूप रैंकिंग की गई है जिससे कमिश्नरेट का प्रदर्शन खराब आया है। आइजीआरएस पर आयी शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा हर महीने मुख्यमंत्री कार्यालय से की जाती है जिसके आधार पर ही थाने से लेकर अपर पुलिस महानिदेशक की रैंकिग की जाती है। हालांकि 2023 में 11 बार हुए मूल्यांकन में कानपुर जोन को जनवरी, जून, जुलाई, अगस्त, नवंबर और दिसंबर में पहला स्थान मिला है।