November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर के कल्याणपुर रेलवे क्रॉसिंग की तरफ वनवे मार्ग में परिवर्तन किया गया है। पिछले 2 महीने से नगर के इस मार्ग पर वन वे चल रहा था। लेकिन इसी बीच कल्याणपुर के लोगों और व्यापारियों ने इस मामले में यातायात पुलिस और कमिश्नरेट से वन वे हटाने की मांग की थी। जिसके चलते हैं यातायात पुलिस के आलाधिकारी और कल्याणपुर एसीपी ने वनवे मार्ग में 2 घंटे के लिए दोपहर में टू वे किए जाने के संबंध में निर्देश है। इसके लिए व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया गया ,बीच में लगे डिवाइडरों को हटाया गया,साथ ही आसपास अतिक्रमण करने वालों को भी चेतावनी दी गई। अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालों को अतिक्रमण न हटने पर फिर से वन वे व्यवस्था लागू करने के लिए चेतावनी दी है। कल्याणपुर स्थित क्रॉसिंग के पास रुपए लेकर दुकानदार ठेले लगवाते हैं, इनके खिलाफ नगर निगम के माध्यम से कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। एडीसीपी ट्रैफिक अंकित शर्मा ने बताया की ट्रायल के दौरान ड्रोन से वीडियो ग्राफी कराई जा रही है ,इस वन वे मार्ग में टू वे मार्ग का ट्रायल दोपहर 1बजे से 3 बजे तक रहेगा। इसके बाद ट्रायल को बढ़ाए जाने का फैसला लिया जाएगा। कल्याणपुर पनकी रोड के व्यापारियों ने वन वे खत्म करने के लिए बीते मंगलवार को बाजारों की दुकान बंद कर दी थी। इसलिए कमिश्नरेट और यातायात पुलिस ने वन वे मार्ग में छूट देने का निर्णय लिया। मौके पर एसीपी कल्याणपुर में माइक से अनाउंसमेंट किया की सड़क पर किसी भी तरह का दुकानदार अतिक्रमण न फैलाएं, इसके साथ ही ई रिक्शा और टेंपो ऑटो को चेतावनी दी गई कि इस तरह से बेतरतीब सड़क किनारे वाहनों को न खड़ा करें जिससे जाम की स्थिति पैदा हों । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *