November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में संचालित हो रहे मदरसों पर अब कैमरों से नजर रखी जाएगी। मदरसों में हुए करोड़ो के घोटाले होने के बाद सरकार ने मदरसों की गतिविधियों की निगरानी करने के लिए ये फैसला लिया है। पिछले दिनों कई ऐसे मामले सामने आए जिनमे पता चला कि मदरसों में बिना अध्यापक के भी सैलरी ली जा रही थी। ऐसे ही कई घोटाले पकड़े गए। नगर में घंटाघर के पास कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था। ये घोटाला बड़े पैमाने पर किया जा रहा था, इन घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए और उच्च शिक्षा गुडवतापूर्ण ठंग से विद्यार्थियों को मिल सके इसलिए सरकार ने मदरसों की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए पूरे मदरसों को विभिन्न चरणों मे कैमरे से लैस करने का अभियान शुरू कर दिया है।क्लासरूम, कॉरिडोर, प्रवेश और निकास द्वार पर कैमरे लगाकर इसे स्मार्ट सिटी के आईसीसीसी व आईटीएमएस कक्ष से जोड़ा जाएगा। जहां से चप्पे-चप्पे की निगरानी होगी। सेफ सिटी परियोजना के तहत प्रथम चरण में नगर के 24 मदरसों में 226 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। इसकी सूची भी तैयार कर ली गई है। सेफ सिटी परियोजना के तहत पिछले दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें नगर में संचालित मदरसों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिये गये थे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इसके तहत नगर में संचालित हो रहे मदरसों की सूची तैयार कर ली गई है। मदरसों के क्लासरूम, कॉरिडोर, प्रवेश और निकास द्वार के साथ ही मदरसे तक जाने वाले मार्ग पर भी कैमरा लगाया जाना है। इन कैमरों को नगर निगम में बने स्मार्ट सिटी के  इंटीग्रेटेड कॉमन कमांड सेंटर व आईटीएमएस से जोड़ा जाएगा। जहां से मदरसे में होने वाली हर गतिविधि पर नजह रखी जाएगी। मदरसों में कैमरों की जगहों का चिन्हित कर इसकी सूची गृह विभाग और नगर विकास विभाग ने भी मांगी है। जिसे शहर के अधिकारियों ने चिह्नित कर भेज दी है। इसके साथ ही कैमरों को इंट्रीगेशन करने के लिए नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन को भी पत्र लिखा गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक कर मदरसों के साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग, उच्चा शिक्षा विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग आदि के माध्यम से संचालित हो रहे सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में भी सीसीटीवी कैमरों को लगाने के भी निर्देश दिये हैं। मदरसा इरशादिया हयातुल इस्लाम तलाक महल, मदरसा इरशादिया निस्वा स्कूल तलाक महल, दरक्शा निस्वा स्कूल मखनिया बाजार, जियाउल उलूम कुली बाजार, जियाउल इस्लाम पटकापुर, सिद्दीकिया जिआउल इस्लाम पटकापुर, मदरसा इस्लामिक गर्ल्स स्कूल इफ्तिखाराबाद, अहसानुल मदारिस कदीम नई सड़क, मदरसा कौमी दानिस गाह निस्वां स्कूल कुली बाजार, तालिमुल कुरान रहमानियां शुतरखाना, तालिमुल कुरान रहमानियां निस्वां शुतरखाना में कैमरे लगाए जाएंगे।इसके अलावा मदरसा इस्लामियां घाटमपुर, मदरसा अलजामेतुल अरबिया गौसिया कादरिया शकूरिया बिल्हौर, मदरसा इस्लामियां निस्वां घाटमपुर, मदरसा अंसार जू.हा. स्कूल निस्वां इफ्तिखाराबाद, मदरसा मदारुल उलूम मदीनतुल औलिया माकनपुर, मदरसा फारुकिया पुराना कानपुर, मदरसा जामियाशकूरिया निस्वां बिल्हौर, मदरसा मखदूमिया सिराजुल उलूम गौशिया अशर्फिया हीरामन का पुरवा, मदरसा जिया-ए-मुस्तफा फहीमाबाद, मदरसा जियाऊल इस्लाम मकबरा ग्वालटोली में भी कैमरे लगेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *