संवाददाता।
कानपुर। नगर में कम समय में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने कानपुर के मो. समीर से 5.85 लाख रुपए की ठगी कर लिया था। समीर की शिकायत पर साइबर थाने की पुलिस ने ठगों के खाते की रकम को फ्रीज करा दिया था। अब कोर्ट के आदेश पर मो. समीर की साइबर ठगी की पूरी रकम शुक्रवार को वापस मिल गई। पीड़ित ने साइबर थाने के पुलिस अफसरों को शुक्रिया किया। साइबर थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि साइबर ठगों ने मो. समीर को झांसे में लेकर मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर बिट क्वाइन के नाम पर 5,85,000 लाख रुपए की ठगी कर ली थी। ठगी का पता चलते ही मो. समीर ने 15 जुलाई 2023 को साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। समीर को बिट क्वाइन में कम निवेश से बेहतर लाभ देने का झांसा साइबर ठगों ने इंटरनेट मीडिया के जरिए निवेश कराया था। समीर ने बताया कि साइबर ठगों ने उनसे एक मोबाइल एप पैसे निवेश करने के लिए डाउनलोड करने के लिए कहा था। एप में समीर को अपने पैसों में मुनाफा लगातार दिखता रहा। जुलाई माह में जब उन्हें पैसों की जरूरत हुई तो उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो एप ही बंद कर दी गई। तकनीकि कारणों का हवाला देकर एप से पैसे वापस न कर पाने की बात साइबर ठगों ने बताई। कई बार फोन करने पर साइबर अपराधियों ने अपने मोबाइल नंबर भी बंद कर लिए। ठगी का अहसास होने पर समीर ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साइबर थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि फौरन ठगी की शिकायत मिलने पर ठगों के खाते से यह रकम वापस लौटी है। शिकायत के बाद जांच में पता चला कि जिन बैंक अकाउंट में पैसा भेजा गया है वे सूरत और अहमदाबाद में हैं। शिकायत मिलते ही ठगों का बैंक अकाउंट को सीज कर दिया गया। कोर्ट के आदेश पर पीडि़त के पूरे पैसे बैंक ने वापस कर दिया। साइबर अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। साइबर ठग कई बार बैंक अकाउंट कहीं और खुलवाते हैं और किसी दूसरे स्थान से बैठ कर ठगी को अंजाम देते हैं।