संवाददाता।
कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की देर रात का कबाड़ गोदाम में आग लग गई। धीरे-धीरे आग आसपास के चार गोदाम तक फैल गई और विकराल रूप ले लिया। कबाड़ में प्लास्टिक होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी । सूचना के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची, आग को बुझाने के लिए सात दमकल की गाड़ियां लगी रही। गुरुवार की सुबह आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। कबाड़ जलने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है ।चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सजारी गांव में बुधवार रात तकरीबन 1:30 बजे कबाड़ गोदाम आग लग गई । आग इतनी भयानक थी, की कुछ ही देर में आग आसपास के बने चार गोदाम तक पहुंच गई। आग की सूचना फायर विभाग को दी गई, तकरीबन एक घंटे के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग तेजी से फैल रही थी, इसलिए मौके पर दमकल की सात गाड़ियां बुला ली गई। फायर कर्मचारी ने लगातार आग बुझाने का प्रयास जारी रखा लेकिन आग बुझाने में तकरीबन 4 घंटे से अधिक लग गए। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया मिनी कंट्रोल रूम पर आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की गाड़ियां और फायर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आसपास के बने अन्य कबाड़ के गोदाम को बचाने के लिए भी वहां से कबाड़ का सामान हटवा दिया गया था। कोई जनहानि नहीं हुई है।