कानपुर| डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मृतक की गला रेतकर हत्या होने की पुष्टि हो हो रही है। मृतक के जीजा ने उसके साथी पर आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज। उसके साथी की तलाश की जा रही है।जाजमऊ के ताड़बिगया में कबाड़ी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक का रक्तरंजित शव उसकी झोपड़ी में पड़ा मिला। सूचना पर डीसीपी पूर्वी समेत फॉरेंसिक टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस को मृतक के जीजा माजम का आरोप हैं कि उसके साथी असदुद्दीन पर हत्या कर उसका मोबाइल और कबाड़ वाली जुगाड़ गाड़ी लेकर भाग निकला है।मामले पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इस दौरान पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज तलाश कर रही है। वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रेलबाजार और कैंट थाने से टीमें रवाना की गईं हैं। वहीं, पूछताछ के लिए आरोपी के परिजनों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम में लिया गया है।मूलरूप से असम के जिला व थाना बरपेटा के हनकुशी कूलूनी निवासी माजम हुसैन ने बताया कि उनका साला सादिक (22) कबाड़ का काम करता था। बताया कि वह अपने परिवार के साथ गत सात साल से यहां बस्ती में रह रहे हैं। इसके पहले वह लोग पनकी के कांशीराम कॉलोनी में रहकर कबाड़ का काम करते थे। सुबह से सादिक का फोन लगातार बंद बता रहा था अब वे पिछले सात माह से जाजमऊ के ताड़बिगया झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं। माजम ने बताया कि उनका साला सादिक एक साल से उनके साथ शहर में रह रहा था। वह यहां पर अलग झोपड़ी में रहता था और अपने साथी आरोपी असरुद्दीन के साथ ही ज्यादा समय बिताता था। माजम ने बताया कि मंगलवार सुबह से सादिक का फोन लगातार बंद बता रहा था शाम करीब साढ़े सात बजे जब वह सादिक की झोपड़ी के पास ठेकेदार से रुपये लेने गए, तो सादिक की झोपड़ी में गए । यहां पर उन्हें सादिक का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। माजम ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह, एसीपी कैंट अंजलि विश्वकर्मा समेत फॉरेंसिक टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाए। जीजा माजम ने उसके साथी असरुद्दीन पर गला रेतकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। साथ ही मृतक का मोबाइल और उसकी कबाड़ वाली जुगाड़ गाड़ी भी साथ लेकर जाने की बात कही है। डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मृतक की गला रेतकर हत्या होने की पुष्टि हो हो रही है। मृतक के जीजा ने उसके साथी पर आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज। उसके साथी की तलाश की जा रही है।लोगों ने बताया कि आरोपी के पिता हबीजुद्दीन की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है । आरोपी असरुद्दीन उनका ही बेटा है। इसके बाद हबीजुद्दीन ने दो शादियां की । इससे परिवार और बच्चे भी हैं। मामले में पुलिस ने परिवार के कुछ लोगों में साथ ही मोबाइल फोन भी कब्जे में लिया हैं।
आसपास के लोगों ने बताया कि 15 दिन पहले आरोपी असरुद्दीन का उसकी पत्नी अख्तरा से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था । बताया कि आरोपी का घर काफी आना-जाना था। अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या के पीछे कहीं प्रेम संबंध तो नहीं । बताया जा रहा है कि संभवत पत्नी और बच्चें को घर में पहुंचा ने के बाद आरोपी ने सोची समझी रणनीति के तहत घटना को अंजाम दिया। फिर यहां से फरार हो गया। हालांकि पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। घटना का खुलासा जल्द होने की बात कही जा रही है।