संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के सजेती में कटिया मशीन की चपेट में आने से महिला की गर्दन कट गई, जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सजेती थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव निवासी सौरभ सिंह ने बताया की बुधवार सुबह उनकी पत्नी विद्योतमा मवेशियों के लिए घर पर लगी कटिया मशीन में इंजन के सहारे चारा काट रही थी, तभी अचानक उनकी साड़ी कटिया मशीन के पट्टे में फंस गई। उनकी गर्दन कटिया मशीन में फंसकर कट गई। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शोर सुनकर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। सजेती थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मां की मौत के बाद से बेटे 15 वर्षीय मयंक और 10 वर्षीय शशांक का रो रोकर बुरा है। पड़ोसियों ने बच्चों को ढांढस बंधाया है। मां की मौत से बच्चे बेहाल हैं।