October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र पांडुनगर में मंगलवार को शॉर्ट टर्म दो कोर्स अचानक बंद कर दिए गए है। कोर्स बंद होने की जानकारी होते छात्र परेशान हो गए। मंगलवार को जब छात्र अपनी उपस्थिती दर्ज कराने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि आप लोगों के कोर्स बंद कर दिए गए है। जब छात्रों ने पूछा की ऐसा क्यों किया गया है तो किसी ने उन्हें कोई जानकारी ठीक नहीं दी। नेशनल स्किल डवलपमेंट कारपोरेशन के तहत शॉर्ट टर्म कोर्स सूर्य मित्र व डाटा इंट्री के चल रहे थे। यह कोर्स तीन माह के थे। दोनों ही कोर्स में 31-31 सीटें थी। सूर्य मित्र में लगभग 15 व डाटा इंट्री में लगभग 12 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया था। सूर्य मित्र का कोर्स 10 अगस्त से शुरू हुआ था, जो कि 24 नवंबर तक चलना था। लेकिन इस कोर्स को बीच में ही रोक दिया गया। वहीं, डाटा इंट्री का कोर्स सात अगस्त से शुरू हुआ था। यह 3 नवंबर तक चलना था। इसे भी बीच में ही बंद कर दिया गया। कोर्स बंद होने के बाद छात्रों का कहना है कि अब ऐसे में हम सभी लोगों दोबारा कही और पर प्रवेश भी नहीं ले सकते हैं। कोर्स चलते लगभग दो माह पूरे होने को आ रहे थे। छात्र बुधवार को अपनी क्लास में एकत्र हुए। इसके बाद सभी ने एक प्रिंसिपल के नाम पत्र लिखा और कहा कि हम लोगों के भविष्य को देखते हुए इस कोर्स को पुन: चालू किया जाए, ताकि हमारा समय बर्बाद होने से बच जाए। संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स एनएसडीसी के माध्यम से चल रहे है। ऐसे कोर्स में अगर छात्र-छात्राओं की अटेंडेंस 50 प्रतिशत से कम होती है तो उसे बीच में ही रोक दिया जाता है। कोर्स अभी बंद नहीं किए गए हैं। आगे जब छात्रों की संख्या बढे़गी तो कोर्स को पुन: चालू कर दिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *