संवाददाता।
कानपुर। नगर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में बीती सोमवार की रात एक नाबालिक चोर ने छह दुकानों का ताला तोड़कर हजारों का माल चोरी कर लिया था। पुलिस के लिए यह चोरी एक चुनौती बन गई थी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उस फुटेज में दुकान का ताला तोड़ते हुए एक बच्चा नजर आया। वहीं, थोड़ी देर बाद वह बच्चा सामान ले जाते हुए एक दूसरे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ। इस आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में ही बच्चे की छानबीन की तो वह हाथ लग गया। एडीसीपी अंकित शर्मा ने बताया कि जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला मछरिया गांव निवासी 14 वार्षिक बालक है, जिसने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने बच्चों को उसके घर के पास से ही पकड़ लिया। पूछताछ में बच्चे ने बताया कि वह दिन के समय में अपने क्षेत्र में आसपास की दुकानों में घूमा करता है और फिर योजना बनाकर रात में वहां पर चोरी करने जाता है। पिता प्राइवेट काम करते हैं, मां ग्रहणी है। घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। अंकित शर्मा ने बताया कि 12 तारीख की रात को इस नाबालिक द्वारा एक के बाद एक छह दुकानों में चोरी की गई थी। सभी के ताले तोड़े गए थे। इसके अलावा 26 जनवरी की रात भी नौबस्ता थाना क्षेत्र के जेएस फिटनेस सेंटर कि जिम का ताला तोड़कर लगभग 27000 रुपये की चोरी हुई थी। उस घटना को भी इस बच्चे ने अंजाम दिया था। बच्चों के पास से 6200 बरामद हुए हैं। पूछताछ में पहले तो बच्चा पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन बाद में उसने घटना को कबूला। इसके अलावा और कई छोटी-मोटी चोरी को अंजाम दे चुका है।