October 18, 2025

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में आज छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन ने कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में एक दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम नवीन उद्यमियों के लिए आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रभावी संचार कौशल का निर्माण नवीन उद्यमियो के लिए किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में अनिल  सक्सेना इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट ने विस्तार पूर्वक चर्चा की किस प्रकार प्रभावी संचार माध्यम से व्यापार में उपलधि हासिल की जा सकती है। कार्यक्रम में डाo शिल्पा कायस्था डीन इनोवेशन स्टार्टअप ने कहा की इस प्रकार के व्याख्यान उद्यमशील आचरण को बढ़ाने में सहयोग प्रदान करते है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद प्रदान किया गया कार्यक्रम में विशेष सहयोग जसवंत कुमार और अनुभव मौर्य द्वारा प्रदान किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *