संवाददाता।
कानपुर। नगर ने आज दोपहर एयरफोर्स की 2 बसों समेत 8 गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में सेना के जवान समेत 3 लोग घायल हो गए। हादसे के चलते हाईवे पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। 6 घंटे तक गाड़ियां फंसी रहीं। हालांकि, अभी धीरे-धीरे गाड़ियों को निकाला जा रहा है। हादसा सचेंडी थाना क्षेत्र के चकरपुर मंडी के पास का है। एयरफोर्स की 2 बसें देहरादून से कानपुर आ रही थीं। इसी दौरान चकरपुर मंडी पुल से पहले एयरफोर्स की 2 बसें डीसीएम से टकरा गईं। डीसीएम के आगे एक बस प्रयागराज से सहारनपुर जा रही थी। वह भी डीसीएम से टकरा गई। यही नहीं, एयरफोर्स की बसों के पीछे चल रही फोर्ड कार, लोडर और एक बाइक की भी आपस में टक्कर हो गई। जबकि इन गाड़ियों की चपेट में साइड में खड़ी आल्टो कार भी आ गई। हादसे में लोडर चालक, एक बाइक सवार और एक सेना का जवान घायल हो गया। जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। एयरफोर्स की दोनों गाड़ियों के चालक दलपत सिंह और गोगई सुरक्षित हैं। एयरफोर्स की गाड़ी में बैठे एक जवान दीपक कुलासरी के बाएं हाथ में चोट आई। उनको पास में ही बने शांति हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार करा दिया गया है। हादसे के बाद आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। हाईवे पर गाड़ियों की कतारें लग गईं। 6 घंटे से 10 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है। सूचना पर पहुंची सचेंडी पुलिस जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करती रही। थाना प्रभारी सचेंडी ने कहा-हादसे की सूचना के बाद मौके पर तत्काल पुलिस पहुंच गई। यातायात को सुचारु रूप से चलने के लिए हादसे में हाईवे से वाहन को किनारे कराया गया।