November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर के दक्षिण इलाके में ताबड़तोड़ एक के बाद एक 10 लूट करने वाले तीन शातिर लुटेरों को नौबस्ता पुलिस ने दबोच लिया है। चेकिंग के दौरान भागने पर पुलिस ने तीनों को घेराबंदी करके अरेस्ट किया। पूछताछ के बाद तीनों के पास से लूट का माल भी बरामद हुआ है। नौबस्ता पुलिस ने रविवार को तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि मॉर्निंग में लूट और चेन स्नेचिंग पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने सिविल ड्रेस में पुलिस की टीमों को सक्रिय किया था। इनपुट के आधार पर सीओडी नाले के किनारे संजय नगर नौबस्ता की ओर से एक नीले रंग की बाइक पर मास्क लगाए तीन संदिग्ध आते हुए दिखे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो तीनों भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाया तो बाइक स्लिप हुई और तीनों गिर पड़े। पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम गुंजन विहार कर्रही निवासी प्रतीक बाजपेयी, दीपक उर्फ दिलीप मिश्रा और मयंक अग्निहोत्री उर्फ मन्नू बताया। तीनों एक ही मोहल्ले में रहने के साथ ही दोस्त भी हैं। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। 30 सितंबर को शाम 4:30 बजे एलआईसी चौराहा नौबस्ता में ई-रिक्शा सवार महिला से चेन लूट।, 4 अक्तूबर को सुबह 6 बजे रवींद्र नगर नौबस्ता में घर के बाहर झाडू लगा रही महिला से चेन लूट। 25 अक्तूबर को सुबह 6:30 बजे नौबस्ता में बुजुर्ग महिला से पर्स लूट की थी, जिसमें चेन, अंगूठी और कैश रखा हुआ था। 26 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर में स्कूटी सवार महिला के कंधे पर टंगा पर्स लूट लिया था। 25 अगस्त को लाल बंगला से आगे आईटीआई के पास एक पैदल जाती महिला के गले से चैन लूट लिया था। 8 अक्तूबर को सुबह 10.30 से 11.00 बजे के बीच मिलन हास्पिटल मार्बल मार्केट जूही के पास से एक व्यक्ति से एक मोबाइल छीन लिया था। 2 जुलाई को साउथ एक्स माल के सामने से एक महिला से पर्स छीना था जिसमें कुछ रुपये व एक मोबाइल फोन था। जूही पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच कर रही है। 13 अगस्त को रात 11 बजे बाइक में पीछे बैठी महिला के हाथ से पर्स छीना था। पर्स में जेवरात, मोबाईल फोन समेत अन्य कीमती सामान था। नजीराबाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच में जुटी थी। इन घटनाओं को लुटेरों ने एक के बाद एक अंजाम दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *