October 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी अब रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ रही है। शुक्रवार को इस सीजन में पहली बार प्रदेश में 2.7 °C पारा सहारनपुर में दर्ज किया गया। इसके अलावा, कानपुर में 3 °C , मेरठ में 4.8°C, बरेली में 5.4°C, लखनऊ में 6°C रायबरेली में 7.4°C तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश में न्यूनतम तापमान 3 से 7°C के बीच रहा है। शुक्रवार को घने कोहरे के चलते आगरा में 0 विजिबिलिटी दर्ज की गई। वहीं, रायबरेली के फुर्सतगंज, लखनऊ, वाराणसी में 25 मीटर, कानपुर में 50 मीटर और झांसी में 200 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 16 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को सहारनपुर, कानपुर, लखीमपुर और फतेहगढ़ में सीवियर कोल्ड डे था। इसके अलावा, 19 जिलों में घने से घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट और 34 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट है। कानपुर में वंदे भारत और तेजस समेत 102 ट्रेन 10 घंटे तक लेट रहीं। लखनऊ में शुक्रवार सुबह से घना कोहरा छाया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दोपहर होते-होते हल्की धूप निकलेगी। लेकिन, शाम ढलने के साथ ही कोहरा घना होता जाएगा। न सिर्फ प्रदेश में सहारनपुर बल्कि कानपुर भी 3 °C के साथ सीजन की सबसे सर्द रात रही है। इसके अलावा, मेरठ भी सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है। उत्तर पश्चिमी सर्द हवाएं चल रहीं हैं। इससे पारा गिरने के साथ ही शीतलहर भी चल रही है। कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, आने वाले दिनों में घना कोहरा छाएगा। धूप तेज तो होगी, लेकिन उत्तर पश्चिमी सर्द हवाएं पारा और गिराएंगी। खासकर रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कानपुर, लखीमपुर, फतेहगढ़, लखनऊ, बरेली, बहराइच, बिजनौर और हरदोई में कोल्ड डे दर्ज किया गया। कानपुर में 9 डिग्री तक अधिकतम तापमान में गिरावट आई। इसके अलावा अधिकतम तापमान की बात करें तो झांसी में 23.3 डिग्री सबसे अधिक दर्ज हुआ।बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में कोल्ड डे का आज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगरा, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर और वाराणसी में घने से घना कोहरा छाएगा। लखनऊ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मथुरा, हाथरस, कुशीनगर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, कन्नौज, सीतापुर, लखीमपुर-खीरी, बहराइच, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, सुल्तानपुर, बरेली, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, जौनपुर, मऊ, गाजीपुर, देवरिया और सोनभद्र में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया, अगले 5 दिनों तक आसमान साफ रहने के कारण बारिश की कोई संभावना नहीं है। सुबह और रात में शीतलहर व घना कोहरा छाएगा। गलन वाली सर्दी बने रहने की भी संभावना है। सीजन का सबसे अधिक कोहरे का असर रेल और बस पर पड़ा। कानपुर में दिल्ली, हावड़ा, मुंबई रूटों से आने और जाने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस सहित 102 ट्रेन 10 घंटे तक लेट आईं और गईं। ट्रेन अधिक लेट होने की वजह से 4098 ने रेल टिकट निरस्त कराए। जबकि 298 को कनेक्टिंग आरक्षण की वजह से दूसरी ट्रेनों से भेजा गया। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News