November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। उत्तर प्रदेश में आज से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज से बादलों की आवाजाही शुरू होगी। अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार भी बने हैं। हालांकि बादलों की आवाजाही होने से दिन में ठंड महसूस होगी, लेकिन तापमान में 1 से 3 डिग्री का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, कानपुर मंडल समेत यूपी के कई हिस्सों में अगले 5 दिन हल्के या मध्यम बादल छा सकते हैं। 25 नवंबर की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की ओर आ रहा है। 26 से 27 नवंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हालांकि, बारिश की गतिविधियां बहुत तेज नहीं होंगी। ये सिस्टम अक्टूबर में पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ना शुरू करते हैं और मार्च तक जारी रहते हैं, दिसंबर और जनवरी के दौरान तेजी पर होती है। यानी इस दौरान काफी ठंड होती है। नवंबर में अमूमन 2 से 3 सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ भी पहाड़ों पर आते हैं। पिछले साल अक्टूबर और नवंबर के महीनों में पश्चिमी विक्षोभ की आवृत्ति और तीव्रता सामान्य से इस बार काफी कम रही है। इस बार अभी तक पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियां सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का इंतजार कर रही हैं। ठंडी हवाएं लगातार नहीं आ पा रही हैं, यही कारण है कि उत्तर-पश्चिमी भारत में सामान्य सर्दी अभी ज्यादा नहीं हो रही है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो क्लाइमेट चेंज के असर की वजह से मानसून में कभी लगातार बारिश हुई और कभी 15 दिनों तक नहीं हुई। ऐसा ही कुछ इस बार की सर्दियों में भी देखने को मिल सकता है। कई दिनों तक कड़ाके की ठंड होगी और कई दिनों तक सामान्य ठंड रहेगी। इसका मतलब ये है कि दिसंबर और जनवरी में भी तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। बीते 24 घंटे के तापमान की बात करें तो प्रदेश में बरेली सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 09.1 डिग्री दर्ज किया गया, हालांकि ये शुक्रवार के मुकाबले 1 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं अधिकतम तापमान बहराइच का सबसे ज्यादा रहा। यहां 29.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया हुआ। वहीं बादलों की आवाजाही से तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी हो सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *