November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में मेट्रो के निर्माण के दौरान वायु प्रदूषण रोकने में असफल मेट्रो अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मेट्रो कार्पोरेशन पर साढ़े 52 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इससे पहले भी बोर्ड ने कानपुर मेट्रो को डस्ट पॉल्यूशन रोकने के इंतजाम करने का नोटिस दिया था। गुरुदेव चौराहा और जीटी रोड पर पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के तहत 26 लाख और 26.50 लाख का जुर्माने की संस्तुति कर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जोकि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क निगरानी टीम की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की गई है। बोर्ड के क्षेत्राधिकारी डॉ. अमित मिश्रा ने बताया कि मेट्रो के निर्माण से फैल रहे वायु प्रदूषण को रोकने के लिए डीएम विशाख जी ने तीन टीमें बनाई हैं। इसके अलावा बारादेवी, किदवई नगर बसंत विहार, नौबस्ता समेत कई जगह पर धूल व मिट्टी उड़ती मिली। पहली टीम एलिवेटेड निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन बारादेवी व अन्य साउथ सिटी की निगरानी कर रही है। इसमें एसीएम प्रथम और क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी हैं। दूसरी टीम भूमिगत निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन सेंट्रल, झकरकटी और ट्रांसपोर्ट नगर के काम को देख रही है। इसमें एसीएम द्वितीय के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी है। तीसरी टीम एसीएम पंचम के नेतृत्व में भूमिगत निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन के काम को बड़ा चौराहा, नयागंज और चुन्नीगंज तक निरीक्षण कर रही है। बोर्ड के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि टीम द्वारा लगातार गुरुदेव चौराहा और जीटी रोड का निरीक्षण किया गया। जिसमें मानकों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा था। नोटिस देने के बाद भी कोई सुधार नहीं किया गया। जिस पर मेट्रो कार्पोरेशन गुरुदेव चौराहा और जीटी रोड पर कुल 55.50 लाख जुमाने की संस्तुति कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कार्रवाई करते नोटिस जारी किया था। वहीं कुछ दिन पहले ही यूपीपीसीबी ने नगर निगम, मेट्रो, सेतु निगम समेत आधा दर्जन विभागों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी थी। इसमें शहर में बढ़ते प्रदूषण का मुख्य वजह शहर में जगह-जगह हो रही खुदाई और निर्माण से उड़ रही धूल है। धूल-मिट्टी उड़ने और कूड़ा जलने से प्रदूषण फैलना बताया था। पनकी पावर हाउस की नई 660 मेगावाट यूनिट के निर्माण से लगातार धूल हवा में फैल रही है। जाजमऊ ट्रीटमेंट प्लांट में कन्वेंस लाइन डालने के लिए खोदकर छोड़ी गई क्षतिग्रस्त सड़क से लगातार धूल उड़ रही है। इस पर नगर निगम, मेट्रो, पनकी पावर हाउस, सेतु निगम महाप्रबंधक और सचिव जाजमऊ टेनरी इफ्लुएंट ट्रीटमेंट एसोसिएशन को नोटिस जारी किया गया है। इसमें एलिवेटेड मेट्रो के निर्माण स्थल बारादेवी, किदवई नगर बसंत विहार, नौबस्ता समेत कई जगह पर धूल व मिट्टी उड़ती मिली। उनको रोकने के लिए इंतजाम पर्याप्त नहीं थे। इससे फैल रहे वायु प्रदूषण के चलते लोगों को दिक्कत हो रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *