October 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। लखनऊ, कानपुर अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। दोपहर बाद हुई हल्की बारिश से ठंड बढ़ गई है। शुक्रवार को पूरे दिन धूप नहीं निकलने से लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंड से बचने के लिए लोग घरों में ही छिपे रहे। दिन भर अंधेरा छाया रहा। लोगों को लाइट जलाकर सड़क पार करनी पड़ी। मौसम का असर गाड़ियों की रफ्तार पर भी देखने को मिला। गाड़ियों की स्पीड धीमी होने से जगह-जगह जाम की स्थिति देखने को मिली। लोग जैसे -तैसे घर पहुंच पाएं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट दिया है। इसके अलावा, 52 जिलों में घने कोहरे और 18 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। लखनऊ, कानपुर और अयोध्या में जहां बारिश देखने को मिली वहीं दिन में अंधेरा छा गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी 3 दिनों तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहेगा। वहीं उन्नाव में तेज बारिश देखने को मिली। यहां मौरावां थाना क्षेत्र में लकड़ी काट रहे एक व्यक्ति पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजधानी लखनऊ में गुरुवार रात इतना पाला गिरा कि सड़कें भीग गई। ऐसा लगा जैसे रातभर जमकर बारिश हुई हो। लखनऊ में दिन और रात के तापमान में सिर्फ 6.4°C का अंतर रहा गया। यानी, दिन और रात में ठंड में ज्यादा अंतर नहीं हो रहा है। लखनऊ में 24 घंटे में रात में 10.8°C और गुरुवार दिन में 17.2°C तापमान रिकॉर्ड हुआ है। कानपुर में गुरुवार को भी बारिश हुई थी। इस बारिश ने 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 4 जनवरी 2018 में जहां 5.6 मिमी. बारिश हुई थी। वहीं गुरुवार को 6.5 मिमी. रिकॉर्ड हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, आगरा, हाथरस और मथुरा में सीवियर कोल्ड डे और अलीगढ़, औरैया, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, ललितपुर, महोबा और मैनपुरी में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के मुताबिक, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली और गाजीपुर में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को अधिकतम तापमान सबसे कम गाजियाबाद का 12°C दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो मेरठ सबसे ठंडा रहा, यहां 6.5°C रिकॉर्ड किया गया। कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, आसमान में घने बादल छाए रहेंगे। वहीं घना कोहरा अभी दो दिन और छाएगा। बारिश के आसार भी बने हुए हैं। वहीं कोल्ड डे की स्थिति अभी 48 घंटे तक बनी रहेगी। कोहरे के असर से दिल्ली, मुंबई रूट से कानपुर आने वाली ट्रेनें प्रभावित रहीं हैं। शुक्रवार सुबह वंदेभारत एक्सप्रेस समेत 57 ट्रेनें 12 घंटे तक लेट पहुंचीं। 1009 यात्रियों ने टिकट लौटाए तो 329 को दूसरी ट्रेनों में सफर की छूट दी गई। वहीं, कानपुर झकरकटी बस अड्डे पर संचालन शुक्रवार सुबह भी बाधित रहा है। इसके चलते, मुरादाबाद, गोरखपुर, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, रायबरेली से आने वाली 61 बसें 5 से 6 घंटे तक लेट आई। यात्रियों की कमी के चलते 16 बसें निरस्त करनी पड़ीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News