November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के रेउना में ई-रिक्शा चालक को छोला भटूरा खिलाकर बेहोश करने के बाद सड़क किनारे फेंककर बदमाश ई-रिक्शा समेत जेब में पड़ा मोबाइल फोन और रुपए लूट ले गए। राहगीरों ने सड़क किनारे बेहोशी की हालत में युवक को पड़ा देखा तो 108 एम्बुलेंस की मदद से युवक को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर युवक का उपचार कर रहे है। लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक से घटना की जानकारी जुटाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतरसा गांव निवासी विजय लाल संख्वार का बेटा अर्जुन संख्वार ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। अर्जुन ने बताया की उसे घाटमपुर चौराहे से गजनेर जाने के लिए सवारियां मिली थी। जिन्हें लेकर वह गजनेर गया था। गजनेर पहुंचते ही युवकों ने उसे अकबरपुर छ्वैया जाने की बात कहकर वहां से वापस ई-रिक्शा में सवार होकर चल दिए। ई रिक्शा में सवार दोनों युवकों ने ई-रिक्शा चालक अर्जुन को गजनेर कस्बे के पास स्थित एक होटल से समोसा खिलाने के बाद आगे चलकर भूख लगने की बात कहकर सड़क किनारे स्थित ठेले से छोले-भटूरे खिलाए। जिसके बाद वह वहां से अकबरपुर छवैया जाने को निकले थे। अचानक ई-रिक्शा चालक अर्जुन बेहोश हो गया। जिसके बाद दोनों युवक ई-रिक्शा चालक को सड़क किनारे फेंककर उसके जेब में पड़ा मोबाइल फोन समेत नगद रुपए समेत ई-रिक्शा लूटकर भाग निकले। युवक सड़क किनारे लगभग तीन घंटे बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। राहगीरों ने युवक को सड़क किनारे पड़ा देखा तो एम्बुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने युवक का उपचार किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस को युवक ने उसके साथ हुई लूट की घटना की जानकारी दी। रेउना थाना प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने बताया की घटना की जानकारी मिली थी। घटनास्थल गजनेर का बताया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *