संवाददाता।
कानपुर। नगर के फजलगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने इलाज के लिए 55 हजार लेकर जा रही महिला से लूट करने वाले एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके दो साथी मौके से भाग निकले। पुलिस ने शातिर लुटेरे के पास से लूटा हुआ पर्स समेत अन्य माल बरामद किया है। फरार लुटेरों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। जबकि पकड़े गए शातिर लुटेरे को जेल भेज दिया गया।डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि बर्रा दामोदर नगर निवासी प्रतिरक्षा कर्मचारी विशाल 6 दिसंबर को अपनी मौसी सुशीला देवी के साथ शारदा नगर स्थित एक निजी अस्पताल जा रहे थे। मौसी सुशीला देवी के देवर का ऑपरेशन होना था, उसी की फीस जमा कराने के लिए 55 हजार लेकर दोनों अस्पताल जा रहे थे। फजलगंज चौराहे के पास बाइक सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर पर्स लूट लिया था। लूट की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद खुलासे के लिए जांच कर रही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों का सुराग मिल गया। इसके बाद फजलगंज पुलिस ने फिर से लूट के लिए घूम रहे लुटेरे को गैंग को गोविंदपुरी पुल के नीचे घेराबंदी करके एक लुटेरे को दबोच लिया। जबकि दो शातिर लुटेरे मौके से भाग निकले। पूछताछ में पकड़े गए लुटेरे ने अपना नाम विजय नगर निवासी हर्ष पांडेय बताया। जबकि भागे हुए साथियों का नाम गल्लामंडी विजय नगर निवासी कार्तिकेय राय और रामादेवी चकेरी निवासी कृष्णा यादव बताया। तलाशी में शातिर लुटेरे के पास से 5400 रुपए भी बरामद हुए हैं। अब पुलिस फरार लुटेरों की तलाश में छापेमारी कर रही है।