October 18, 2024


कानपुर। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए अपने पहले ही मैच में अव्यवस्थाओं की भेंट चढ गया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सीईओ जिनको इवेन्टस मैनेजमेन्ट का अच्छा खासा तजुर्बा भी हासिल है वह भी अपने प्रयास में सफल नही हो सके और अव्यवस्था ओं को रोकने में पूरी तरह से नाकाम रहे। वह तब जब स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता भी आधे से कम रही थी। सूत्रों के मुताबिक इकाना प्रबन्धन और यूपीसीए के अधिकारियों को केवल पिच की चिन्ता सताए जा रही थी जिसके चलते वह शायद किसी अन्य मामलों पर अपना ध्यान आकृष्ट नही कर सके। गौरतलब है कि इकाना की पिच के मामले में कई बार सवाल उठाए जा चुके थे। हालांकि नव निर्माण के बाद वहां की पिच पर किच –किच तो नही हुयी लेकिन गंदगी के अंबार ने यूपीसीए के इवेन्ट मैनेजर की पोल खोलकर रख दी। अब इस बार स्टे्डियम की लगभग हर दर्शक दीर्घा के साथ ही वाशरूम समेत कई स्‍थानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ था जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चुकी थी। कई दर्शकों ने स्टे‍डियम में तैनात हाउस कीपिंग विभाग से शिकायत दर्ज करवायी लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात ही रहा।सोशल मीडिया में फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद इकाना स्टेडियम प्रबन्धन और यूपीसीए के इवेन्ट मैनेजर ने तत्काल प्रभाव से हाउस कीपिंग विभाग के कर्मचारियों को बुलावा भेजा लेकिन सफाई देर रात तक नही हो सकी थी जिसका कि दर्शकों ने कडा ऐतराज भी जताया और कहा कि जिस स्थान पर उन्हेे यूपीसीए ने मैच देखने के लिए स्‍थान आवन्टन करवाया है वहां पर इतनी भीषण गंदगी व्याप्त रही कि वहां पर बैठना भी मुश्किल हो रहा था। कहीं मसाले और पान के थूक की पीक पैरों के नीचे आकर जूते और कपडों को गंदा कर रही थी तो वही लंच पैकेट के खाली रैपर और पानी की बोतलें दर्शकों को मुंह चिढा रही थी। कानपुर से लखनऊ मैच देखने गए एक दर्शक के मुताबिक इकाना स्टेडियम और यूपीसीए के पदाधिकारियों का पूरा ध्यान केवल मैच देखने में ही लगा रहा। किसी ने भी दर्शकों को आ रही परेशानी की ओर ध्यान देने की आवश्यकता ही नही समझी।इस मामले में यूपीसीए के पूर्व उपाध्यक्ष ने बताया कि संघ में जब से इवेन्ट मैनेजर ने कार्यभार संभाला है थोडी परेशानी हो रही है लेकिन वह भी जल्द ही दूर कर दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *