संवाददाता।
कानपुर। नगर में पुलिस ने इंस्टाग्राम रील से एक ज्योतिषाचार्य के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा किया है। इसके साथ ही दो शातिर नाबालिग चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। शातिरों ने चोरी के बाद अयोध्या के एक होटल में रुके और वहां पर बिस्तर पर नोटों की गड्डी रखकर रील बनाई और अपने अकाउंट से अपलोड कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने के बाद बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया। गोविंद नगर निवासी ज्योतिषाचार्य तरुण शर्मा के घर में 2 अक्तूबर को चोरी हुई थी। उन्होंने बताया, घर से 2 लाख रुपए कैश, दो मोबाइल समेत अन्य कीमती सामान चोरी हुई था। सीसीटीवी में बर्रा निवासी दो नाबालिग कैद हुए थे। दोनों नाबालिग उनके घर में ही ज्योतिषी सीखने आते थे। संदेह होने के बाद दोनों की पड़ताल की तो घर से भी नदारद मिले। पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी, इसी दौरान पता चला कि शातिर नाबालिग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नोटों की गड्डी के साथ होटल के किसी कमरे से फोटो अपलोड की है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से छापेमारी करके गुरुवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से चोरी 1.50 लाख रुपए, दो मोबाइल समेत अन्य माल बरामद हो गया। गोविंद नगर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया, इंस्टाग्राम के वीडियो को भी साक्ष्य के तौर पर जांच में शामिल किया है। दोनों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने के बाद गुरुवार को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।