संवाददाता।
कानपुर। लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर आ सकते हैं। भाजयुमो के राष्ट्रीय अधिवेशन की वे अध्यक्षता करेंगे। अधिवेशन कानपुर में होना है इसको लेकर भाजपा ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। कार्यक्रम में करीब 50 हजार से अधिक भाजयुमो के कार्यकर्ता शामिल होंगे। अधिवेशन के साथ ही प्रधानमंत्री पनकी और घाटमपुर में थर्मल पावर प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे। रिंग रोड का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नगर के अलावा उन्नाव और रायबरेली जिलों को भी सौगात देंगे। पार्टी के साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी कार्यक्रम का रोडमैप बनाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि कार्यक्रम पूरी तरह फाइनल हो चुका है। प्रधानमंत्री के आने का कार्यक्रम तय होने के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर भी तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। भाजपा प्रदेश मुख्यालय ने प्रधानमंत्री के आगमन की जानकारी क्षेत्रीय कार्यालय को दी जा चुकी है। तैयारियों को लेकर बीजेपी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष/युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी पंकज सिंह 13 जनवरी को पार्टी के क्षेत्रीय मुख्यालय मे एक बैठक भी करेंगे। घाटमपुर में नेवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लिमिटेड ने 12 हजार करोड़ रुपये खर्च कर 1980 मेगावाट का पावर प्लांट 2500 एकड़ में तैयार किया है। पनकी में थर्मल पावर प्लांट परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने वर्ष 2019 में किया था।यह परियोजना 5816 करोड़ रुपये की है, जिसमें 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। पनकी में भी पावर प्लांट को लाइटअप किया जा चुका है। उत्पादन मई तक शुरू हो जाएगा। एनएचएआई की 93.2 किलोमीटर लंबी कानपुर रिंग रोड परियोजना 10 हजार करोड़ रुपये लागत है, जो नगर, कानपुर देहात और उन्नाव जिले से होकर गुजरेगी। कानपुर-अलीगढ़ जीटी रोड फोरलेन सड़क, चकेरी-प्रयागराज सिक्स लेन हाईवे और रायबरेली के लालगंज-उन्नाव फोरलेन हाईवे का लोकार्पण करेंगे।