September 8, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में दिव्यांगजनों ने आसरा आवास योजना में आरक्षण खत्म किया गया, जिसके बाद लगातार विरोध जारी है। कानपुर में सैकड़ों दिव्यांगजन कचहरी के सभी गेटों पर खाट लेकर पहुंच गए और सभी गेटों से अधिकारियों के आने-जाने से रोक दिया। सैकड़ों दिव्यांगजन की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके बाद कई थानों का फोर्स पहुंचा डीएम के मिलने के आश्वासन पर दिव्यांगों ने गेट से आने जाने वाले को रास्ता दिया। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा आवास योजना में दिव्यांगजनो का आरक्षण खत्म करना विधायिका व संविधान का अपमान है। जब संविधान में सभी को अलग अलग आरक्षण दिया गया है , तो कोई प्रशासनिक अधिकारी उसके विपरित काम कैसे कर सकते हैं। कानपुर सिविल लाइन स्थित कचहरी कलेक्ट्रेट के 6 गेट पर सैकड़ो दिव्यांगजन अलग-अलग खाट लेकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और गेट से जाने वाले लोगों और अधिकारियों का रास्ता रोक दिया। मौके पर कई थानों का फोर्स पहुंच गया। जैसे तैसे पुलिस ने दिव्यांगजनों को समझा बूझकर गेट का रास्ता खुलवाया। जिलाधिकारी गेट को बंद किया इसके साथ ही ट्रेजरी गेट से लेकर अन्य गेटों को भी दिव्यांगजनों ने खाट पर बैठ कर रास्ता बंद कर दिया। प्रदर्शन तकरीबन आधे घंटे चला रहा ,डीएम को जब जानकारी मिली तो उन्होंने दिव्यांग जनों से मिलने का आश्वासन दिया इसके बाद कचहरी के और कलेक्ट्रेट के गेटों को दिव्यांगजनों ने आने-जाने वालों के लिए रास्ता दे दिया। वीरेंद्र कुमार का कहना है कि अभी भी सैकड़ो कालोनियां है।उनमें दिव्यांग जनों को आरक्षण दिया जाए वरना यह प्रदर्शन प्रदेश व्यापी और देशव्यापी बन जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अशोक कुमार, अरविन्द सिंह, कमलेश कुमार सिंह, वैभव दीक्षित, गौरव कुमार, गुड्डी दीक्षित, अर्जुन कुमार, अब्दुल रऊफ, आशिष कुमार, महेश चन्द्र साहू, दिलिप कुमार आदि शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *