November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिधनू में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार जारी है। अब तक आवारा कुत्तों ने हमलाकर 65 लोगों को घायल कर दिया है। जिसके चलते सुबह से ही बिधनू सीएचसी में एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। बीते तीन दिनों में कुत्तों के काटने से एक गोवंशी समेत 65 लोग घायल हो चुके हैं। वहीं थाना प्रभारी ने वन विभाग को आवारा हिंसक जानवरों को पकड़ने के लिए लिखित सूचना दी है। बिधनू खेरसा कस्बे में एक पागल कुत्ते का आतंक फैला हुआ है। वह पूरे दिन कस्बे में गलियों में छिपे रहते है, शाम होते ही गलियों में बच्चों समेत बड़ों पर भी हमला कर देता है। रात में पागल कुत्ते ने बिधनू-खेरसा कस्बे में पांच लोगों को काटकर घायल किया। जिसके बाद कुत्ते ने कठुई, जामू, हरबसपुर, अफजलपुर, भारू, शाहपुर, मझावन, कठारा, कुशलपुर, दलेलपुर, इटारा गांवों में भी आवारा कुत्तों ने बच्चों समेत 35 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। बीते तीन दिनों में आवारा कुत्ते लगातार लोगों को शिकार बनाकर घायल कर रहे है। जिसे अभी तक न तो ग्रामीण पकड़ पाए और न ही पुलिस पकड़ पा रही है। इसके बाद अन्य एक दर्जन गांवों में भी आवारा कुत्ते हिंसक होकर 40 लोगों को घायल कर दिया। जिस पर थाना प्रभारी पवन कुमार ने क्षेत्रीय वन अधिकारी को पत्र लिखकर आवारा कुत्तों को पकड़वाने में मदद करने को कहा है। सुबह से ही बिधनू सीएचसी में एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की लंबी कतार लग गई। चिकित्साधीक्षक डा. नीरज सचान ने बताया कि सीएचसी में अब तक लगभग 100 लोगों को एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सभी को समय पर अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन लगवाने को कहा गया है। कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देशित कर तत्काल समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए है। उनका कहना है कि ग्रामीणों को कुत्तों से हो रही दिक्कत खत्म कराई जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *